
बीकानेर,माँ सती माता मंदिर, हाडीकुंडी बगेची, नत्थूसर गेट के बाहर बीकानेर में डाभी अमावस्या के पावन अवसर पर 9 अगस्त 2025 (रक्षाबंधन) से 23 अगस्त 2025 (डाभी अमावस्या) तक भव्य धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। अग्रवाल कंदोई सम्पत्ति ट्रस्ट एवं माँ सती माता मंगल पाठ समिति, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे इस आयोजन की जानकारी देते हुए बुलाकीदास अग्रवाल ने बताया कि संवत् 1694, मिगसर सुदी अष्टमी, बुधवार को श्री माँ पाना सती अपने पुत्र जसवंत जी की असामयिक मृत्यु के पश्चात बीकानेर में सती हुई थीं। आयोजन से जुड़े राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू बाबू’ ने बताया कि भादवा बदी तेरस, गुरुवार 21 अगस्त 2025 को माँ सती का 21 प्रकार के फूलों से श्रृंगार, संगीतमय मंगल पाठ, मिठो चरको उत्सव, 1108 दीपमालिका एवं महाप्रसाद का आयोजन होगा। प्रातः 21 प्रकार के द्रव्यों से अभिषेक, पूजन, श्रृंगार व ज्योत प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। संयोजक मनोज कुमार गोयल ने बताया कि मंगल पाठ में लाडली बहुएं, बेटियां व श्रद्धालु सहभागिता करेंगे, तत्पश्चात दीपमालिका और महाआरती के साथ महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। मुख्य संयोजक शिवरतन ‘फन्ना बाबू’ ने बताया कि डाभी अमावस्या 23 अगस्त को प्रातः काल अग्रबंधु अपने घरों से पूजन सामग्री जैसे लापसी, पुड़ा, चावल, नारियल, पेड़ा, पताशा, फल-फ्रूट आदि लेकर माँ सती दरबार में हाजिरी देंगे। इस पावन अवसर पर देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु बीकानेर पहुंचेंगे। वरिष्ठ भक्त तोलारामजी पूनावाला ने बताया कि समस्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भक्तगण, कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति द्वारा निभाई जाएगी।