बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय,बीकानेर के भूविज्ञान विभाग और भूविज्ञान विभाग की अलुम्नी सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रो. बी.एस. पालीवाल संग्रहालय में शानदार भूविज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभाग के छात्रों और पूर्व छात्रों को पाँच टीमों में विभाजित किया गया, जिन्हें भूवैज्ञानिक नाम क्वार्ट्ज, अरावली, लाठी, विंध्यायन और जिप्सम दिए गए। सभी टीमों ने भूविज्ञान के गहन ज्ञान और प्रतिस्पर्धात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता के नतीजों में विंध्यायन टीम (राजीव, पंकज और प्रियांशी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और ₹2100/- का पुरस्कार जीता। क्वार्ट्ज टीम (हर्षवर्धन, वंदना और कनुप्रिया) ने दूसरा स्थान प्राप्त कर ₹1500/- का पुरस्कार जीता, जबकि लाठी टीम (सुमन, लोकेश और डिंपल) ने तृतीय स्थान पर रहते हुए ₹900/- का पुरस्कार अपने नाम किया। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेंद्र पुरोहित ने कहा, “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के ज्ञानवर्धन और आत्मविश्वास बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होती हैं।” अलुम्नी सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो. शिशिर शर्मा ने इसे पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों के बीच ज्ञान आदान-प्रदान का अद्भुत प्रयास बताया। विभागाध्यक्ष प्रो. देवेश खंडेलवाल ने कहा कि “यह आयोजन प्रतिभागियों को टीम वर्क और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।”
प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ. विजय कुमार मटोरिया, डॉ. राम निवास धेतरवाल और डॉ. सरोज अमेरिया ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के समापन पर एल्युमनी सोसाइटी के सचिव डॉ. देवाराम ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह आयोजन प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा।