
बीकानेर,भक्तामरजी के पाठ का भव्य आयोजन डॉक्टर एल एन परिवार दुवारा जेल रोड स्थित मंदिर में जो प्रत्येक रविवार को जैन जाग्रति मंच के तत्वाधान में भक्तामरजी का आयोजन चल रहा है उसमें मंच के मंत्री सनन्त जैन ने बताया कि आज डॉक्टर साहब ने भक्ति से प्रभावित होकर आज के पाठ करने के भाव प्रकट किए और अपने व्यस्त समय को छोड़कर अपने परिवार सहित प्रभु भक्ति के लिए पूरे समय उपस्थित रहकर धर्म लाभ लिया पैसे से डॉक्टर होते हुए भी जो धार्मिक भाव अग्रवाल परिवार के है उनकी उपस्थित समाज ने बारम्बार अनुमोदना की तथा समाज ने यह कहा कि आपके इस तरह के धार्मिक भावो के कारण ही धर्म प्रभावना में वर्दी होती है मंच सयोजक परवीन जैन ने बताया कि महिला मंच की अध्यक्ष सुषमा जैन ने श्रीमती अग्रवाल का मुकुट व माला पहनाकर व डॉक्टर एल एन अग्रवाल का मंच के खजांची निर्मलजी ने उनके उत्तम भावो की अनुमोदना की अग्रवाल साहब ने बताया कि जब भी आगे ऐशे कार्यक्रम होंगे में हमेशा तन मन से आपके बीच रहुगा