Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,विजयादशमी के विशेष मौके पर गुरुवार को जोशीवाड़ा स्थित विजय शॉपिंग मॉल में जी-27 पर ज्योति होमवेयर प्रोडक्ट्स की ग्रेंड ओपनिंग की गयी है। नीतेश छाजेड़ और ध्रुव सोनी ने संयुक्त रुप से बताया कि ज्योति होमवेयर प्रोडक्ट्स के शोरुम का शहर बीजेपी अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने उद्घाटन किया। सभी का स्वागत महेंद्र सोनी व राजीव पुरोहित ने किया। इस अवसर पर सोनी व छाजेड़ ने बताया कि उनके शोरुम पर विगुनी और बनीहग के प्रोडक्ट्स मिलेंगे। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

Author