Trending Now












बीकानेर,गंगाशहर के आशीर्वाद भवन में शतरंज के महामुकाबले चल रहे हैं। दो कैटेगरी में 157 बिसात पर 314 शातिर अपने दाव-पेच खेलते हैं। राजस्थान शतरंज संघ द्वारा बीकानेर में प्रथम अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रांड मास्टर्स प्रतियोगिता में आयोजन से जुड़े विनोद बाफना, बाफना अकादमी के सीइओ डॉ. पीएस वोहरा, ऋषभ सेठिया व जय सेठिया भी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता प्रबंधक पवन महनोत व रमेश भाटी द्वारा किया गया। मंगलवार को कैटेगरी ए में राजस्थान के ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता ने ईरान के तहबाज अर्श को हराकर एकल बढ़त बना ली है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि रूस के जीएम बोरिस और जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर पन्टसुलिआ लेमन ने ड्रा खेला। मंगोलिया के बचुलून और ओमिदी आर्या (ईरान) ने ड्रा खेला। दीपन चक्रवर्ती, आराध्या गर्ग, अनुज श्रीवर्ती, राम अरविन्द, जितदिनोव (यूएसए) और कुशाग्र मोहन सभी के खेल बराबरी पर रहे। प्रतियोगिता निदेशक एसएल हर्ष ने बताया कि कैटेगरी बी में तमिलनाडु के दिनेश कुमार ने बिहार के मोहित सोनी को हराकर एकल बढ़त बना ली। कदव ओमकार और पोटलुरी सुप्रिया के खेल ड्रा रहे। किशोर कुमार और अजय बिरवानी का खेल भी ड्रा रहा जबकि निर्गुण केवल (महाराष्ट्र) ने राजस्थान के भरत बंसल को और रमनदीप सिंह गिल ने दिल्ली के शुभम को हराया।

Author