Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवम श्रीगोपाल गोशाला महाजन के संयुक्त तत्वावधान मे”श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का वाचन बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के द्वारा श्रीगोपाल गोशाला महाजन मे हो रहा हे। गोशाला संचालक निरजन सोनी ने बताया कि “चतुर्थ दिवस की कथा मे भागवत पुजन शंकर लाल शांन्तिदेवी लखोटिया,जगदीश सुमन बिहाणी,मोहन गोङ परिवारो ने सपत्नीक जोङे” ने व्यास तिलक ओर भागवत पोथी पुजन करवाया। समस्त पुजन कार्य पं संदीप पुरोहित श्याम नारायण पुरोहित नितेश व आचार्य प्रभुदयाल शर्मा द्वारा करवाया गया। तत्पश्चात चतुर्थ दिवस की कथा वाचन करते हुए बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज ने सुर्य वंश के अनेको प्रसंग सुनाये। राजा रघु दिलीप ओर मां गंगा को धरती पर लाने की कथा संक्षेप मे रामाकथा द्वारा राम जन्म वनवास व राम विवाह ओर लंका पर विजय प्राप्त करने की कथा बतलाई। तत्पश्चात”भागवत मे चन्द्र वंश की विस्तृत व्याख्या करते हुए आज श्री गोपाल गोशाला पांङाल की भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव का सचेतन झांकियों के साथ भव्य कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।।बालसंत कहा कि जब जब धरती पर गौ,ब्राह्मण, साधु सज्जन,पर कष्ट आते हे।ओर “जब जब धरती पर पाप व अधर्म का बोलबाला बढता है। “तब तब भगवान के अनेको अवतार होता हे।” उसी प्रकार जब धरती पर पाप बढा तो “भक्तो के कल्याण व असुर प्रवति के आततायियों के विनाश हैतु भगवान श्रीकृष्ण का अवतार हुआ”।बालसंत ने कहा कि संसार के समस्त प्राणियो को मोह माया बंधन से मुक्ति प्रदायक नाम है कृष्णानाम सुमिरन। बालसंत ने कहा कि जीव को माया की शरणागति सांसारिक बंधनो मे बांधती है,ओर परमात्मा की शरणागति जीव को मोहमाया बंधनो से मुक्त करती है। तत्पश्चात कृष्ण जन्मोत्सव मे सचेतन झांकियो ने कृष्ण संकीर्तन के द्वारा नाच गाकर श्रदालु भक्तो ने कृष्ण जन्मोत्सव पर थालियां बजाई।ओर बधाईयां बांटी गई। तत्पश्चात कृष्ण की बाल स्वरूप झांकी को टोकरी मे ङालकर वसुदेव के साथ समस्त पांङाल भक्तजनो ने “हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के उद्घोष से संपूर्ण कथा प्रांगण को श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा कृष्णमय बनाकर गुंजायमान कर दिया। गोशाला संचालक निरजन सोनी ने बताया। कि उपरोक्त श्रीमदभागवत कथा बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा श्रीगोपाल गोशाला मे पालन हो रही करीब 700 गायो के गोसेवा की भावना हितार्थ की जा रही है।

Author