Trending Now


 

 

बीकानेर,कल रात्रि को माता रेल कॉलोनी चकगर्बी में नखत बन्ना धाम पर एक भव्य भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें बीकानेर देहात भाजपा के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर जी पंचारिया, बीकानेर शहर के महामंत्री पार्षद प्रतिनिधि श्याम सिंह हाड़ला, बीकानेर देहात के महामंत्री दिलीप सिंह और महामंत्री कौशल शर्मा, बीकानेर देहात प्रवक्ता महेंद्र ढाका, भाजपा नेता सुभाष वाल्मीकि, प्रभु डालचंद, विनायक पारीक आदि शामिल थे।

नखत बन्ना धाम के पुजारी भंवरनाथ, चकगर्बी के अध्यक्ष राजकुमार धानका, उपाध्यक्ष नारायण सिंह, ओमपाल सिंह, भींयाराम कुकना, लक्ष्मण और कॉलोनी के अन्य निवासी भी उपस्थित रहे। आए हुए अतिथियों का स्वागत साफ और माला पहनकर किया गया।

मुख्य अतिथि श्याम पंचारिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में इस क्षेत्र को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने और आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाने की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर विशेष प्रकाश डाला कि कैसे हम अपने परिवारों को समृद्ध बना सकते हैं।

श्याम सिंह हाड़ला ने विश्वास दिलाया कि जब भी चकगर्बी को आवश्यकता होगी, वे सदैव कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहेंगे। पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद राधे धायल, महासचिव चकगर्बी आदर्श संघर्ष समिति बीकानेर ने दिया।

Author