Trending Now

 

बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा आयोजित “योग एवं फिजियोथेरेपी वर्कशॉप” का प्रथम दिन उत्साह और उल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित , अतिरिक्त रजिस्ट्रार डाॅ.बिठ्ठल बिस्सा,एवं विशिष्ट अतिथि वक्ता श्री शिव कुमार शर्मा उपस्थित हुए। आयोजन डाॅ.धर्मेश हरवानी एवं डाॅ.सीमा शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वन्दना, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, डाॅ बिठ्ठल बिस्सा, अतिथि श्री शिव कुमार शर्मा ने दीप जलाकर इस ज्ञान और योग कार्यशाला का शुभारंभ किया।
योग विभाग के छात्र छात्राओं ने सुंदर योग प्रदर्शन किया।इस प्रस्तुति ने सबको योग की वैज्ञानिकता और आध्यात्मिकता से अवगत कराया।
सभी आमंत्रित अतिथियों का शाॅल एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित
डॉ. बिठ्ठल बिस्सा ने योग के वैज्ञानिक व चिकित्सीय पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग केवल शारीरिक व्यायाम भर नहीं है, बल्कि मानसिक एवं आत्मिक विकास का सशक्त माध्यम भी है। वहीं, श्री शिव कुमार शर्मा ने गायत्री मंत्र और कुंडलिनी योग पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने समझाया कि मंत्रों का नियमित उच्चारण मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है, जबकि कुंडलिनी योग से शरीर में सुप्त ऊर्जा को जाग्रत कर आध्यात्मिक उन्नति संभव है।

आयोजन समिति के समन्वयक डॉ. धर्मेश हरवानी ने योग के आधुनिक संदर्भों पर जोर देते हुए इसके वैज्ञानिक पहलुओं को रेखांकित किया इसे अपने जीवन का एक अभिन्न अंग मानने पर बल दिया।
विभाग प्रभारी डॉ. सीमा शर्मा ने प्रथम दिन के समापन संबोधन में योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि यह केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं,बल्कि मानसिक शांति और आत्म विकास का भी माध्यम हैं और सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

योग विभाग के अतिथि संकाय सदस्यों – डॉ. हितेंद्र मारू, सपना बेरवाल, प्रियंका तथा यशोवर्धिनी पुरोहित ने भी अपने विचार रखे। यशोवर्धिनी ने मंच संचालन करते हुए पूरे सत्र को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया, वहीं डॉ. हितेंद्र मारू ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी प्रतिभागियों को योग के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। सपना बेरवाल और प्रियंका ने योग के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये और इसके स्वास्थ्य लाभों पर चर्चा की।
योग विभाग के छात्र एवं छात्राएं गायत्री, उमेश , ईशा शर्मा, कविता,मोनिका,मनीषा, वर्षा अरोरा, अभिलाषा,अजय आदि का भी योगदान रहा।
पहले दिन का यह सत्र ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा, जिसमें मंत्र और कुंडलिनी योग के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। आने वाले दिनों में भी विशेषज्ञों के व्याख्यान एवं योग सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों को योग और फिजियोथेरेपी के विभिन्न आयामों को और गहराई से समझने का अवसर प्राप्त होगा।

Author