बीकानेर,आज मुरलीधर व्यास कॉलोनी गेमनापीर रोड पर रुद्रा मल्टीस्पेशलिटी एवं रुद्रा मेडिकोज का भव्य शुभारंभ माननीय केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । इसके साथ श्री अर्जुन राम जी का मुरलीधर व्यास नगर के लोगों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोगो के साथ विशेष अतिथि महापौर सुशीला कंवर, अध्यक्षता डॉ एस. एन. हर्ष, अतिरिक्त प्रधानाचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ रेखा आचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अबरार पंवार, उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, विजय आचार्य शहर भाजपाध्यक्ष, महेश व्यास, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, जेठानन्द व्यास, जेपी व्यास, नारायण चोपड़ा, भगवानाराम विश्नोई, मोहन सुराणा, राजा सेवग, गोपाल आचार्य, नवलकिशोर कल्ला, पूर्व एजीएम एसबीआई जुगलकिशोर कल्ला, समाजसेवी जीतू जोशी आदि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अर्जुनराम मेघवाल ने कोरोना काल मे चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ के द्वारा किए गए योगदान को सराहा एवं विश्व भर मे भारतवर्ष एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के योगदान पर गौरवान्वित महसूस किया।
भंवर पुरोहित एवं महेश व्यास ने स्वागत उद्बोधन दिया। श्री पन्ना लाल हर्ष एवं आइएमए नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डॉ एस.एन. हर्ष ने रुद्रा मल्टी स्पेशियलिटी के द्वारा क्षेत्र मे दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं के बारे मे प्रकाश डाला। महापौर श्रीमती सुशीला कंवर ने दी जाने वाली चिकित्सा सेवाओं मे सेवा भावना रखने पर जोर दिया।
संचालक मुकेश व्यास ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में एक ही छत के नीचे सभी को प्राथमिक उपचार एवं सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाएं उचित मूल्य पर दी जाएगी।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मोतीलाल जी हर्ष ने सभी का स्वागत किया तथा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हर्ष ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।