बीकानेर,डीपीएल इंस्टीट्यूट का नोखा में भव्य शुभारंभ किया गया इसके उपलक्ष में संस्थान निदेशक पंकज भारद्वाज ने बताया कि इस संस्थान द्वारा गत समय पहले डीपीएल D SAT स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित की गई थी जिसका प्रतिभा सम्मान समारोह कल आयोजित किया गया जिसमे सभी कक्षाओं के प्रथम तीन विधार्थियों को टैब देकर उनका प्रोत्साहन बढ़ाया गया तथा संस्थान निर्देशक ने बताया कि डीपीएल इंस्टीट्यूट प्रतिवर्ष मेधावी छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए छात्रवृति देता है ।
यह छात्रवृति देने के लिए डीपीएल इंस्टीट्यूट प्रतिवर्ष डीपीएल DSAT परीक्षा का आयोजन करता है तथा प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी DSAT का आयोजन किया गया जिसके पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 31 मार्च को दोपहर 4 बजे से सायं 7 बजे डीपीएल इंस्टीट्यूट, पिंपली चौक नोखा में रखा गया था तथा इसी दिन डीपीएल इंस्टीट्यूट की नोखा ब्रांच का भी उद्धघाटन किया गया तथा इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में नोखा के तहसीलदार चंद्र शेखर जी , बागड़ी हॉस्पिटल के डॉक्टर सुनील जी बोथरा तथा बागड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल सत्यनारायण जी पधारें तथा उन्होंने बच्चो को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्ग दर्शन दिया । संस्थान निदेशक सुभाष सोनी ने बताया कि यह संस्थान कक्षा 8,9,10 वीं (प्री फाउंडेशन बैच ) व 11,12 वीं ( फाउंडेशन बैच) व विज्ञान वर्ग के बच्चों को पढ़ाती है तथा इस संस्थान में कक्षा 11वीं, 12वीं व टारगेट बैच 4 अप्रैल तथा कक्षा 8, 9 तथा 10 वीं का प्री फाउंडेशन बैच 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है । अधिक जानकारी के लिए आप 9660931208 पर या हमारी संस्थान पिंपली चौक, नोखा आकर संपर्क कर सकते है