Trending Now


 

 

बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में बी.टेक प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), नई दिल्ली के निर्देशानुसार आयोजित 10 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम ‘दीक्षारंभ’ का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालयीन परिवेश से परिचित कराना, अनुशासन, नैतिक मूल्यों और तकनीकी शिक्षा के प्रति सजग बनाना है, ताकि वे आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपने इंजीनियरिंग जीवन की शुरुआत कर सकें

कार्यक्रम का उद्घाटन बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने किया।
प्रो. गर्ग ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वयं को समयानुकूल अद्यतन रखें और अर्जित तकनीकी ज्ञान का उपयोग केवल शैक्षणिक दायरे तक सीमित न रखकर, समाज की स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु भी करें। उन्होंने विद्यार्थियों को देश के भविष्य निर्माता बताते हुए नयी तकनीकी चुनौतियों को अवसर के रूप में स्वीकारने का संदेश दिया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. ओ.पी. जाखड़ ने इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के गौरवशाली इतिहास और उपलब्ध संसाधनों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को यहां की समृद्ध शैक्षणिक और अनुसंधानात्मक सुविधाओं का उपयोग अपने तकनीकी कौशल के विकास में करना चाहिए।

रजिस्ट्रार डॉ. अमित सोनी ने विद्यार्थियों को अनुशासित जीवनशैली और नियमित अध्ययन की महत्ता समझाई, वहीं चीफ प्रोक्टर डॉ. इंदु भूरिया ने महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों की उपलब्धियों को प्रेरणा का स्रोत मानते हुए नए छात्रों को सफलता की राह पर अग्रसर होने का संदेश दिया।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अतुल गोस्वामी ने इंडक्शन कार्यक्रम की उपयोगिता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन औऱ धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राखी पारीक द्वारा किया गया।

द्वितीय सत्र में प्रख्यात विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। डॉ. मनोज कुड़ी ने “अनलीश योर पोटेंशियल” विषय पर छात्रों की प्रतिभा को निखारने पर चर्चा की।nडॉ. गणेश प्रजापत ने NPTEL के माध्यम से आत्म-अध्ययन और ऑनलाइन शिक्षण की संभावनाओं से अवगत कराया। डॉ. विनीत राणा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में करियर अवसरों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र जैन, डॉ. रेखा स्वामी सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Author