Trending Now




श्रीडूंगरगढ़,निर्मला गोदारा पुत्री कैप्टन प्रभुराम गोदारा बरजांगसर श्री डूंगरगढ़ ने सेल्फ राइड करते हुए लेह लद्दाख के 11 हाई माउंटैन पासेस पार करते हुए अपने रॉयल एन्फ़ील्ड ग्रूप के साथ एडवेंचर टूर किया। इस एडवेंचर टूर के दौरान निर्मला गोदारा ने लेह-लद्दाख के ऊँचे पर्वत जिसमें उमलिंग-ला पास जिसकी ऊँचाई 19300 फ़िट है, पार किया। इन समस्त हाई-माउंटैन पासेस सहित उमलिंग-ला पास को एडवेंचर टूर पर सेल्फ़ राइड करते हुए पार करने वाली वह राजस्थान की प्रथम वुमेन सेल्फ राइडर बन गई है। निर्मला गोदारा ने दिनांक 11 जुलाई 2022 को अपनी साथी अंजना राठोड़ के साथ सुबह 5:00 बजे कैप्टेन चंद्र चौधरी शहीद स्मारक बीकानेर से अपनी एडवेंचर टूर यात्रा आरम्भ की थी तथा दिनांक 24 जुलाई 2022 को कैप्टेन चंद्र चौधरी शहीद स्मारक, बीकानेर पर पहुँचकर अपनी एडवेंचर टूर यात्रा पूर्ण करेगी ।

इस यात्रा के दौरान 24 जुलाई को तेजा मन्दिर श्री डूंगरगढ़ में जाट समाज विकास समिति द्वारा राजस्थान की प्रथम वुमेन सेल्फ राइडर निर्मला गोदारा को पुष्प अर्पित कर सम्मान किया गया । इस दौरान समाज के कानाराम तरड़, सहीराम जाट, सुशील सेरडिया,भंवरलाल जाखड़,मुकेश खिलेरी, किशन भादू, रामप्रताप जाखड़ एवं छात्रावास यूनियन के छात्रों ने गोदारा की उपलब्धि को इस क्षेत्र के लिए गौरव पूर्ण बताते हुए बधाई दी। निर्मला गोदारा अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए युवा शक्ति को दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया ।

Author