
बीकानेर,गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री बजरंग धोरा धाम, बीकानेर में भक्ति एवं श्रद्धा से परिपूर्ण एक भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में मोगरा और गुलाब, कनिर के सुगंधित फूलों से बनी विशेष फूल बंगला सजावट की गई, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के वासुदेव जोशी ने कहा यह आकर्षक सजावट जयपुर से आए विशेष कारीगरों द्वारा पारंपरिक शैली में तैयार की गई, जिसने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन पंडित श्रवण व्यास एंड पार्टी द्वारा शाम 4 बजे से किया गया, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों ने सुमधुर भजनों के माध्यम से वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। पुजारी आशीष दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गुरु चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की