












बीकानेर, मरुधरा के गांधी के नाम से विख्यात पूर्व मंत्री एवं प्रख्यात किसान नेता स्वर्गीय भीमसेन चौधरी के 102वें जन्मोत्सव के अवसर पर सोमवार रात्रि को बीकानेर स्थित भीमसेन चौधरी सर्किल पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगी आतिशबाजी से पूरा आकाश जगमगा उठा और कार्यक्रम स्थल पर उत्सव एवं उल्लास का वातावरण बन गया।
यह आयोजन संकल्प नाट्य समिति एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत), बीकानेर के संयुक्त सौजन्य से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई और भीमसेन चौधरी के विचारों को स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
आतिशबाजी कार्यक्रम राजस्थान के पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संकल्प नाट्य समिति, बीकानेर के अभिषेक आचार्य, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) के संभाग अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, जिला अध्यक्ष स्योपत गोदारा, महेंद्र झोरड़, विनोद गोस्वामी, बलबीर सिंह, कांग्रेस नेता मनोज चौधरी, श्रवण रामावत,
विशाल सिंह बेनीवाल, मदर केयर ट्रस्ट के कमल गोयल, उर्मूल डेयरी के निदेशक राजेश गोदारा, महेंद्र गोदारा, एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष हरिराम गोदारा, सामाजिक कार्यकर्ता शेरू शाह, बृजलाल लेघा, सीताराम सियाग, यशवंत सोनी, हनुमान कूकणा सहित बड़ी संख्या में युवा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस मौके पर उपस्थित युवाओं एवं वक्ताओं ने कहा कि श्री भीमसेन चौधरी ने अपना संपूर्ण जीवन किसानों, श्रमिकों एवं वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित किया। उनका सादगीपूर्ण जीवन, ईमानदारी और जनसेवा की भावना आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। जन्मोत्सव के अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने तथा सामाजिक सरोकारों के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
