बीकानेर,रेलवे प्रेक्षागृह, बीकानेर में चल रहे ‘‘राष्ट्रीय बाल रंग उत्सव-2023’’ का सोमवार को समापन हुआ। कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के तत्वावधान मे आयोजित हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों ने जयपुर से आये कपिल शर्मा, प्रियदर्शिनी मिश्रा एवं गगन मिश्रा से एक्टिंग की बारीकियां सीखी, वहीं डॉ मोना सरदार डूडी से पेंटिंग के बेसिक टिप्स प्राप्त किया। इसके अलावा जादूगर रेकलेस ने बच्चों को जादू की ट्रिक भी सिखाई। जहां एक ओर बच्चे कठपुतली शो देकर खूब आनंदित हुए वहीं दूसरी ओर सेवा आश्रम के दिव्यांग बच्चों की देशभक्ति प्रस्तुति देखकर जोश से लबरेज हो गये।अन्तिम दिन हुए कार्यक्रमों में रौनक बिस्सा की शानदार नृत्य प्रस्तुति रही। रौनक ने शंकर महादेवन के ब्रेदलेस गाने पर सोलो नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मंे आकर्षक का केन्द्र जादूगर रेकलेस का मायाजाल रहा। उन्हांेने अपने जादू से उपस्थित लोगों को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। ताश के पत्तों के द्वारा व माइंड ट्रिक्स से उन्हांेने सभी को अचंभित कर दिया। इससे पहले श्री जैन पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वार ऑर्कैस्ट्रा म्युजिकल शो की प्रस्तुति निर्देशक अनुज नागपाल व हनी माथुर के निर्देशन में की गई जिसे दर्शकांे ने खूब सराहा, स्कूली बच्चों के छोटे छोटे हाथ जब ड्रम पर बिजली के समान चल रहे थे तो कोई भी इन्हें दाद दिये बिना नहीं रह सका। इसके बाद महोत्सव में तीन दिन चले एक्टिंग कार्यशाला में बच्चों द्वारा तैयार किये गये नाटक का मंचन गगन मिश्रा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम संयोजक सुनीलम ने बताया कि अपने कथानक और संवाद अदायगी के नायाब तरीके के कारण पूरे विश्व मे अपनी छाप छोड़ चुके नाटक नाटक ला पोला का मंचन अहमदाबाद से आये भारत के ख्यातनाम निर्देशक वाल्टर पीटर के निर्देशन में हुआ। ला पोला अर्थात बच्चों का मित्र। दर्शक दीर्घा में बैठक दर्शक भी नाटक का हिस्सा बनते हैं। यह नाटक जिबरिश भाषा में है। नाटक की सह निर्देशक, लाईट, वेशभूषा, मेकअप सीता पीटर का रहा।
कार्यक्रम में सुरेश आचार्य, जयदीप, सुरेश पूनिया, गीतिका, आमिर हुसैन, सत्यम, भूवेश, प्रतीक, प्रियांशु आदि उपस्थित रहे। अंत मे राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सदस्य विपिन पुरोहित द्वारा सभी अतिथियों ,कलाकारों का आदर सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया। मंच संचालन रोहित बोड़ा ने किया।