
बीकानेर,राजस्थान,धार्मिक श्रद्धा और भक्ति की अनुभूति कराने वाला श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आगामी 16 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक बीकानेर में किया जा रहा है। यह सात दिवसीय दिव्य आयोजन अग्रवाल भवन,नई शिवबाड़ी रोड स्थित परिसर में संपन्न होगा। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
संत उदित महाराज होंगे कथा व्यास इस कथा महोत्सव में श्रीधाम वृन्दावन से पधार रहे सुप्रसिद्ध कथा वाचक संत उदित महाराज अपनी मधुर वाणी से श्रीमद भागवत पुराण के प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन करेंगे। कथा आयोजन की जिम्मेदारी गुप्ता परिवार द्वारा निभाई जा रही है,जिसमें राजकुमार गुप्ता,कन्हैया गुप्ता,पवन गुप्ता और केशव गुप्ता निवेदक हैं।
कथा सप्ताह का दैनिक कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
16 अप्रैल कलश यात्रा,भागवत पूजन, व्यास पूजन, श्रीमद् भागवत महात्म्य, कुंती स्तुति, परीक्षीत जी का गृह त्याग, शुकदेव का आगमन*
17 अप्रैल महात्मा विदूर चरित्र, वराह अवतार, सती चरित्र, श्री ध्रुव चरित्र, श्री पृथु स्तुति
18 अप्रैल भरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र
19 अप्रैल गजेन्द्र मोक्ष, वामन अवतार, समुद्र मंथन, श्रीकृष्णावतार, नंदोत्सव
20 अप्रैल नदोत्सव बधाई, कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा
21 अप्रैल रासलीला,मथुरागमन, कंस वध, गोपी-उद्धव संवाद, रुकमणी मंगल*
22 अप्रैल द्वारका लीला, सुदामा चरित्र, शुकदेव की विदाई, परीक्षीत महाप्रयाण, विश्राम, यज्ञ एवं महाप्रसाद*
संपर्क हेतु जानकारी:
राजकुमार गुप्ता–9414242766
कन्हैया लाल गुप्ता–9825205688
पवन गुप्ता–9928059027
केशव गुप्ता–9929609888
आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस पावन आयोजन में सपरिवार पधार कर कथा श्रवण करें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।