बीकानेर,राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने वरिष्ठ संतों के साथ किए रामलला के दर्शन, सरयू आरती कर विश्व कल्याण की कामना की
मथुरा। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने अपने परम पूज्य गुरुदेव श्रीश्यामादासजी महात्यागीजी के साथ प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्याजी के दर्शन किए और सरयू नदी में स्नान कर विश्व कल्याण की कामना की। महंत श्रीभगवानदासजी महाराज ने बताया कि राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज द्वारा परम पूज्य श्रीश्यामदासजी महात्यागीजी महाराज के सान्निध्य में मथुरा ग्राम वाटी में श्रीराम महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण का भव्य आयोजन 10 जून से 16 जून को आयोजित किया गया था। उक्त आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर पुण्यलाभ कमाया। आयोजन की पूर्णाहुति के पश्चात् संतजनों ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन किए तथा सरयू नदी की आरती की। इस दौरान महंत श्रीनयनकमलदासजी महाराज, महंत श्रीराजकुमारदासजी महाराज, आरती अध्यक्ष शशिकांतदासजी महाराज, हनुमानगढ़ी के महंत श्रीगौरीशंकरदासजी महाराज, महंत गिरिशदासजी महाराज, संतश्री तुलछारामजी महाराज तथा वरिष्ठ संतजनों का सान्निध्य रहा।