Trending Now












बीकानेर,रामझरोखा कैलाशधाम आश्रम, श्री सियाराम गौशाला गंगाशहर भीनासर गोचर भूमि सुजानदेसर बीकानेर में 19 से 27 नवम्बर 2023 तक श्रीराम कथा एवं 108 कुण्डीय श्री रामचरित मानस महायज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस दिव्य आयोजन में पूरे देश से अनेक पूजनीय दुर्लभ-दर्शनीय, त्यागी, तपस्वी, संत, महामण्डलेश्वर, धर्माचार्य एवं विद्वान पधार रहे हैं। पद्मविभूषित तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरू श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के मुखारविंद से प्रथम बार बीकानेर में श्रद्धालुओं को कथा सुनने का सुअवसर प्राप्त होगा।
कथा से पूर्व समिति ने इस आयोजन का व्यापाक प्रचार प्रसार करने के लिये प्रिंट, सोषियल मीडिया व व्यक्तिगत सम्पर्क कर लोगों तक अपनी पहुंचाने की योजना बनाई गई है। इसके तहत कार्यक्रम से जुड़ने के लिये अखबार में विज्ञापन के माध्यम से फॉर्म लोगों तक पहुंचाये जा चुके हैं। डिजिटल एण्ट्री के लिये क्यू आर कोर्ड व गूगल लिंक भी जारी किये जा चुके हैं जिनके माध्यम से लोग आसानी से अपना फॉर्म भर सके है। इसीके साथ शहर के अन्दरूनी हिस्सों में मोहल्लेवार टोलियां बनाकर इसके व्यापक प्रचार प्रसार करने की योजना बनाई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस आयोजन की रूपरेखा बताई जा सके।
समिति से जुड़े सुनीलम ने बताया कि इसी कड़ी के तहत आज डागा चौक में कीर्ति बिस्सा, माधवी जोशी व उनकी टीम ने घर घर जाकर लोगों केा इस विराट आयोजन के बारे में बताया व निमंत्रण पत्र सहित पीले चावल दिये और अपने साथ और भी लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने की अपील की। उपस्थित लोगों ने बड़े मनोयोग से निमंत्रण पत्र स्वीकारे और प्रभु श्रीराम कै जैकारे लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुनीता बिस्सा, रजनी रंगा, नीलम पुरोहित, सन्ना महाराज, गिरीराज, राजकुमार, संजय, आरव व्यास आदि भी उपस्थित रहे।

Author