Trending Now


बीकानेर,युवा भारत एवं पतंजलि योग समिति बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर का समापन समारोह नत्थूसर बास कुएं के पास राजकीय बालिका विद्यालय के सामने भव्यता एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। एक माह से अधिक चलने इस शिविर में भाग लेने वाले 150 से अधिक बालक बालिकाओं व युवाओंको मंच पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में साधना, संस्कृति और संस्कार का अनुपम संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और भगवान श्रीगणेश की वंदना से हुई, तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छोटे-छोटे बालकों द्वारा प्रस्तुत योग आधारित नृत्य, राजस्थानी लोक-संस्कृति पर आधारित नृत्य, देशभक्ति गीतों पर भावनात्मक प्रस्तुति और समूहिक योग संरचनाएं दर्शकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहीं।
इस अवसर पर मंच पर पूज्य संतों का दिव्य सान्निध्य प्राप्त हुआ। श्री नवलेश्वर मठ के पूज्य संत विलासनाथ जी महाराज, मुरली मनोहर धोरा के पूज्य संत श्यामसुंदर दास जी‌ महाराज,केदारनाथ जी गुफा आश्रम के पूज्य संत ओमनाथ जी महाराज महाराज, पूज्य संतोषानंद जी महाराज,दिव्य ज्योति जागृती संस्थान की पूज्या साध्वी सुहासिनी भारती एवं पूज्या साध्वी कंचनमुक्ता भारती ने बच्चों को आशीर्वचन दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से बच्चों में आत्मबल, अनुशासन और भारतीय संस्कृति की भावना का संचार होता है।
योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर के संयोजक नंदकिशोर गहलोत ने बताया कि शिविर में योगाभ्यास, खेल गतिविधियां,नैतिक शिक्षा तथा भारतीय संस्कारों का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

समारोह में पतंजलि युवा भारत के युवा प्रभारी भवानी शंकर सांखला,भारत स्वाभिमान के संयोजक लक्ष्मणराम प्रजापत,सी.डी सागर,संरक्षक डॉ.नरेंद्र जी बारहठ,महामंत्री नरेंद्र जी सुथार,उमा शर्मा, गुड्डी देवी, विकास जी जोशी,जयश्री रंगा,शोभा कच्छावा,ऋतु जोशी,दीप्ति गहलोत, हेमलता सांखला,गौरी जोशी योगिता सांखला,करिश्मा कच्छावा,तुलसी सांखला मोहित सांखला,सुमित जोशी,अभिषेक कच्छावा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे
 नि:शुल्क चले इस शिविर में बच्चों युवाओं और सभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य संस्कारों को लेकर विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया और विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित कर बच्चों को प्रेरित किया गया इस पूरे शिविर के दौरान बच्चों को नशा मुक्ति अभियान राष्ट्रीय भक्ति अभियान स्वच्छता अभियान चित्रकला प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता गीता जी श्लोक वाचन भारतीय पद्धति के खेलकूद आदि अनु को गतिविधियों से लाभान्वित किया गया समापन समारोह के दौरान छोटे-छोटे बालक बालिकाओं से लेकर युवाओं ने राजस्थानी लोक कला संस्कृति,योग थीम योग की कलाकृतियां आधारित प्रस्तुतियां,गीतों और राष्ट्रीय भक्ति गीतों पर भी प्रस्तुतियां दी पूज्य संतों के पावन सानिध्य में बच्चों ने भजन प्रस्तुत किए गीता जी के अध्याय श्लोक वाचन भी किया समापन समारोह बच्चों और युवाओं को प्रशस्ति पत्र पूज्य संतों ने अपने हाथों से दिया और इस प्रकार पूरा समारोह आध्यात्मिकता,सांस्कृतिक और देशभक्ति के रंगों से और ओतप्रोत और शानदार रहा और इस एक माह अधिक चलने वाले नि:शुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार के अंतर्गत इस पूरे अनुष्ठान में सेवा और सहयोग और प्रेरणा देने वाले सभी सामाजिक बंधुओं का माला व सम्मान पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया और अंत में सभी आगंतुकोंका शिविर के संयोजक नंदकिशोर गहलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया

Author