Trending Now


 

 

बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में बी.टेक प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), नई दिल्ली के निर्देशानुसार आयोजित 10 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम ‘दीक्षारंभ 2025’ का आज भव्य समापन हुआ।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जितेंद्र जैन ने समापन सत्र के आरंभ में पिछले दस दिनों के दौरान आयोजित गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया तथा विद्यार्थियों को मिले अनुभवों और सीख पर प्रकाश डाला।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि, जिला परिषद बीकानेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे निरंतर प्रगति करते रहें, मेहनत और लगन से आगे बढ़ें तथा जीवन में इनोवेशन और क्रिएटिविटी को अपनाएँ। उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि कैसे एक छोटा-सा विचार, यदि सृजनात्मकता और नवाचार से जोड़ा जाए, तो एक बड़े व्यवसाय मॉडल में परिवर्तित हो सकता है।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. ओ.पी. जाखड़ ने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण के साथ अध्ययन कर महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं अनुसंधान सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्पोर्ट्स मीट 2025 के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ. अमित सोनी, कार्यक्रम संयोजक डॉ. अतुल गोस्वामी, समन्वयक डॉ. जितेंद्र जैन, डॉ. राखी पारीक, डॉ. रेखा स्वामी, खेल विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. रणजीत सिंह राठौड़, डॉ. पूजा भारद्वाज, डॉ. अवधेश व्यास, डॉ. प्रीती नरुका, डॉ. विजय मोहन व्यास, डॉ. गणेश प्रजापत, डॉ. ऋतुराज सोनी, डॉ. इंदु भूरिया एवं डॉ. धर्मेंद्र सिंह सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. राखी पारीक ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अतुल गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Author