Trending Now












बीकानेर,श्री मुरली मनोहर मंदिर समिति भीनासर पूरे बीकानेर में भीनासर का यह कार्यक्रम अपनी अलग ही मिशाल रखता है। इस प्रोग्राम को भव्य बनाने के लिए भीनासर के सभी जाति समुदाय के लोग मिलजुल कर बडे उत्साह से मनाते है।

इस कार्यक्रम में हजारों लोंगो ने कृष्ण भगवान के जन्म रात 12 बजे तक उपस्थित रहे। सुन्दर सुन्दर झांकियो का दृश्य सभी को बहुत भा रहा था। विशेष झाँकी चन्द्र यान 3 थी और मिट्टी की झाँकीया मे गणेश जी,शिव जी व तिरंगा आदि बनाई गई।
इस मंदिर में पिछले कई दशकों से स्थानीय युवाओं द्वारा बड़े उत्साह से यह आयोजन किया जाता है। पिछले 15 दिनों से झांकियों को बनाने में माली समाज व सुथार समाज के युवाओं ने विशेष योगदान दिया।
श्री मुरली मनोहर धोरे से पधारे संतो ने भी भजन प्रस्तुत किये।
इस कार्यक़म मे अतिथि के रूप मे मान त्रिलोक कल्ला रहे। मंच संचालन लख्मी नारायण सुथार ने किया।

इस भव्य आयोजन को नवल ग्रुप एंड पार्टी व कलकत्ता से राज राजपुरोहित, रूपेश जी व्यास आदि कलाकारों ने बहुत सुंदर सुंदर भजन कीर्तन प्रस्तुत किये।

कल्ला का स्वागत नरसिहं दास मिमानी,तोता राम ,मनोज  पुगलिया ,जुगल किशोर सारडा़, मोहीत सुथार आदि लोगों ने किया।

 

Author