Trending Now




बीकानेर,बालाजी गौ चिकित्सालय व ट्रोमा सेंटर का भव्य भूमि पूजन लूणकरणसर उपखंड के कालू थानान्तर्गत प्राचीन (पौ ) क्षेत्र प्याऊ पर विधि विधान से आयोजित किया गया ।

इस दौरान मंचासीन संत शैलेन्द्र स्वरूप महाराज ने कहा गौ सेवार्थ कार्य से पुण्य के द्वार खुलते हैं ।

करीब 10 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पहुंचे सन्त शिवराज महाराज ने कहा देव मयी गौ सेवा सब तीर्थो का तीर्थ है ।
भूमिपूजन पूर्व विशाल गौ सेवार्थ जन हितार्थ सुंदरकांड समिति द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का वाचन किया गया व ज्योत जलाई गई ।
ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र माहेश्वरी ने सम्बोधित करते हुए कहा की गौ सेवा की प्रेरणा से ही पहले एम्बुलेंस शुरू की गई अब ट्रोमा सेंटर अपने स्वरूप में आ जायेगा जिससे ट्रोमा सेंटर में निरीह गौ वंश का सम्पूर्ण इलाज संभव हो पायेगा ।
भूमि प्रदाता गौरीशंकर झंवर ने कहा कि 6.25 बीघा भूमि गौ सेवार्थ प्रदान की गई आगे जरूरत पड़ने पर हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी ।
हिसार से रामेश्वर दास पेड़ीवाल, जयदीप बिहानी, ओ पी राठी, अशोक जैन, संजय जैन ने विचार रखते हुए गौ सेवा को सर्वोपरि बताया ।
आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष श्रवण तावनीयां ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूमि पूजन में गुरुद्वारा ग्रंथि बाबा मोदन दास, प्रभु दयाल सारस्वत, प्रभु दयाल शर्मा, तोलाराम उपाध्य्याय, साहब राम कायल, पूर्व उप प्रधान अजय गौड़, धूंकल राम बिश्नोई ,देवजी गुरावा, भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के मानद अधिकारी श्रेयांस बैद, कमलेश बंसल, शास्त्री जगदीश शर्मा, भिवराज सोनी, पुरुषोत्तम सारस्वत, रामरखराम नाइ, प्रभु राम उपाध्याय,मनी राम पारीक, मोहन लाल तातेड़, राजू जाजड़ा, पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिहं राठौड़, उप सरपंच गणेशाराम सोलंकी, पूर्व उप सरपंच दीनदयाल मुद्गल, श्याम पारीक ,कुलदीप पारीक , महेंद्र सारस्वत, मुकेश पूनिया, रामकरण सारस्वत, गोपाल नाथ सिद्ध, शिव नाथ, गौशाला संचालक सहित बड़ी संख्या में गौसेवक मौजूद रहे ।

Author