Trending Now




बीकानेर/जिला प्रशासन, जिला पुलिस विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा, बीकानेर व पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑपरेशन सुरक्षा चक्र (कूडो मिक्स्ड मार्शल आर्ट) प्रशिक्षण शिविर का आज स्थानीय रविन्द्र रंगमंच बीकानेर में ग्रेंड सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. नीरज के. पवन (संभागीय आयुक्त बीकानेर), विशिष्ट अतिथि श्री अमित कुमार बुडानिया (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, बीकानेर), कर्नल हेम सिंह शेखावत, श्री सुनील बोड़ा (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक) तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (अध्यक्ष, पीएसटी) ने की।

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई तथा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा।
गजेन्द्र सिंह राठौड़ (वरिष्ठ उपाध्यक्ष कूडो बीकानेर), टेक्निकल डायरेक्टर रेंशी प्रीतम सैन, नगेन्द्र सिंह शेखावत (उपाध्यक्ष कूडो बीकानेर), सेन्सई विजय सिंह चौहान ने सभी अतिथियों को माला पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अमित कुमार बुडानिया ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि पुलिस विभाग सभी की सुविधा के लिये हमेशा तत्पर रहता है। बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभाग की शक्ति टीम के द्वारा 360 मामलों में कार्यवाही की गई तथा भीड़भाड़ के इलाकों में सादी वर्दी मंे पुलिस कर्मी हमेशा सुरक्षा के लिये तैनात रहते हैं। सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग के द्वारा व्यक्ति अपनी सुरक्षा करने में सक्षम होता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप मंे सुनील बोड़ा ने सभी छात्राओं की हौसला अफजाई की और कहा कि विभाग हमेशा ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग करता रहेगा।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नीरज के. पवन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आत्म रक्षा का प्रशिक्षण सभी को लेना चाहिए जिससे कि छात्राऐं, महिलाएं ’’ऑन द स्पॉट’’ मुक्का मार कर मनचलों का ईलाज कर दे।
डॉ. नीरज के पवन ने अपनी मोटिवेशनल स्पीच में कहा कि बालिकाएं एवं महिलाएं अपने को मजबूत और सशक्त बनायें तथा हर क्षेत्र में आगे बढ़े। छात्राएं मार्शल आर्ट में अपने आपको ऐसी पारंगत करे कि अभिभावक भी उनकी सुरक्षा के प्रति निश्चिंत हो जाये और उनको कहीं भी आने-जाने में किसी प्रकार के डर की भावना ना रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने कहा कि सुरक्षा चक की शुरूआत छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान मंे रखते हुए 20 वर्ष पूर्व की गई थी। वर्तमान में पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा 100 से अधिक युवा ब्लैक बेल्ट के रूप में तैयार किये जा चुके हैं और 50 हजार से अधिक लोगों को स्पेशल कैप्सूल कोर्स के रूप में सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
टैक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन सुरक्षा चक्र शिविर में 16 स्कूल/कॉलेज की 1150 छात्राओं को मिक्स्ड मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया था। आज के इस सम्मान समारोह में 153 लोगों का सम्मान, स्मृति चिन्ह व गोल्ड मैडल देकर किया गया जिसमें विभिन्न सरकारी व प्राईवेट स्कूल/कॉलेजों के प्राचार्यों, सरकारी शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों, पुलिस विभाग की प्रशिक्षकों, महिला शक्ति टीम व पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के ब्लैक बेल्ट, ट्रेनर व असिस्टेन्ट ट्रेनर, इन्सपेक्टर सुमन जयपाल, सब इन्सपेक्टर शीर कौर, सेन्सई सोनिका सैन (ब्लैक बेल्ट जापान), तथा इस शिविर के सफल आयोजन में जिनका विशेष सहयोग रहा जिसमें रोटरी क्लब आध्या, रोटरी रॉयल्स बीकानेर, प्रोविक, श्री बीकानेर महिला मण्डल स्कूल, श्री नरेश गोयल, श्री देवकिशन चाण्डक, श्री डीपी पच्चीसीया शामिल थे। कार्यक्रम के बीच में देशभक्ति डांस की प्रस्तुती से उपस्थित सभी लोगों में जोश का संचार हुआ।
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी आगन्तुकों, स्कूल प्राचार्यों, शिक्षकों एवं मीडिया का आभार प्रकट किा।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Author