Trending Now












बीकानेर, आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की गई तीन स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई।

सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सवीना विश्नोई ने बताया कि गुरुवार से प्रारंभ की गई ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी गिरदावर सहित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा विभाग के पंचायत स्तरीय कार्मिकों ने आमजन की परिवेदनाएं सुनीं।
ग्राम पंचायत मुख्यालयों के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित इन जनसुनवाईयों का उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी द्वारा पर्यवेक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि पारदर्शी और संवेदनशील वातावरण में आमजन की समस्याओं की सुनवाई और त्वरित समाधान के लिए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशन में आयोजित की गई इन जनसुनवाईयों में संबंधित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

*माह के पहले गुरुवार को आयोजित होगी ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई*
विश्नोई ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। जिसमें ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार प्रत्येक माह तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

Author