बीकानेर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि गुरुवार को आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नई व्यवस्था के अनुसार गुरुवार को सभी ग्राम पंचायतों पर प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई होगी। इससे संबंधित सभी तैयारियां कर ली जाएं। सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एक-एक ग्राम पंचायत में मौजूद रहें। साथ ही ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त आरएएस अधिकारी भी अपने ब्लॉक की किसी एक ग्राम पंचायत में मौजूद रहें। उन्होंने 7 जून को हुई जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और बताया कि सोमलसर, नौरंगदेसर और सेरुणा ग्राम पंचायतें राज्य स्तर पर वीडियो कांफ्रेंस से जुड़ेंगी।
*सर्वे की धीमी गति पर जताई नाराजगी*
जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सर्वे की धीमी गति पर नाराजगी जताई तथा इसमें गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सर्वे से नहीं छूटे। उन्होंने मॉडल आंगनबाड़ी से संबंधित कार्यों को जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस दौरान ग्रामीण विकास एवं राजस्व से जुड़े विभिन्न विषयों की समीक्षा की। वीसी में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सवीना बिश्नोई, संयुक्त श्रम आयुक्त शिवदयन मौजूद रहे।