Trending Now

बीकानेर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को रामसरा और मोखमपुरा में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र सतत विकास का साक्षी बन रहा है। डबल इंजन सरकार प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर आमजन को बड़ी सौगातें दे रही हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ग्राम पंचायतों में बने भवन ग्रामीणों के लिए लाभदायक साबित होंगे। उनके कार्य अधिक आसानी से हो सकेंगे। कार्मिकों को भी बेहतर वातावरण मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सबसे छोटी इकाई है, लेकिन यह सबसे महत्वपूर्ण है। यह क्षेत्र के विकास का रोडमैप तैयार करती है।
गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने आधारभूत सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। पहली बार पूरे विधानसभा क्षेत्र में कार्य हो रहे हैं। इनमें सड़कों का सुदृढ़ीकरण, नए भवनों का निर्माण, पेयजल व्यवस्था को सशक्त करने जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो वर्षों से भी कम समय में क्षेत्र में 20 जीएसएस स्वीकृत करवाए गए हैं। यह अपने आप में इतिहास है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश में प्रारम्भ की गई गिव अप योजना आज देशभर के लिए नजीर बन गई है। लाखों अपात्र लोगों ने स्वेच्छा से लाभ छोड़ा है, जिससे पात्रजनों को उनका हक मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
गोदारा ने कहा कि ‘विकसित लूणकरणसर, शिक्षित लूणकरणसर’ की परिकल्पना को साकार करने में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र का चरणबद्ध और सुनियोजित तरीके से विकास करते हुए आमजन को बड़ी सौगातें दी जाएंगी। उन्होंने दोनों नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण किया तथा यहां नियुक्त कार्मिकों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों के कार्य समयबद्ध और प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा इनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, सरपंच यूनियन जिलाध्यक्ष राजाराम झोरड़, सरपंच यूनियन के तहसील अध्यक्ष अमराराम सियाग, कृष्ण कुमार सारण, जिला परिषद सदस्य पूनमचंद ओझा, मोखमपुरा सरपंच रामश्वरूप बिरठ, सावन पुरोहित, त्रिलोकदास स्वामी, महेन्द्र सारस्वत, पप्पू राम मेघवाल, रेवंतराम पडिहार, पार्वती मेघवाल, हुक्माराम मेघवाल, उमाशंकर सोनी, अजमल हुसैन, जगदीश मोट, ओमप्रकाश सारद, भंवरलाल भुवांल, आत्माराम कड़वासरा ,सरबती मेघवाल, रामदयाल विश्नोई, राहुल पारीक, ओम आजाद, रामचन्द्र पुरोहित, जितेन्द्र गोदारा, सुभाष कङवासरा, भीयाराम मेघवाल, हिरनाथ सिद्ध सहित पंचायत समिति क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग व उपखंड स्तरीय अधिकारी साथ रहे।

Author