Trending Now




बीकानेर,अपनी मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आगे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठें ग्राम पंचायत सहायकों ने सोमवार को तिरंगा रैली निकालकर सरकार की ओर अपना ध्यान आकर्षित किया। निदेशालय से कलेक्ट्रेट तक निकाली इस यात्रा के बाद सीएम के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। रैली माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से डॉ करणी सिंह स्टेडियम, नगर निगम, जूनागढ़ के आगे से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों कहना था कि राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आगे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे है। लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार समय रहते उनकी मांगों पर ध्यान दे, अन्यथा बीकानेर की धरा से बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। कर्मचारियों ने बताया कि वर्तमान में समस्त संविदा कर्मियों को संविदा नियम 2022 में शामिल किया जा रहा है, लेकिन संविदा भर्ती के लिए जो नियम बनाये गए हैं उसमें आयु, संतान व पुराने अनुभव को नहीं जोड़ा गया। जिससे बड़ी संख्या में संविदाकर्मी अडॉप्ट होने से बाहर हो रहे हैं। विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायकों ने कहा कि यदि सरकार ने इस नियम में शिथिलन प्रदान नहीं किया तो आंदोलन तो और तेज किया जाएगा।

Author