
बीकानेर,शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने आज बीकानेर मैं कैबिनेट मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी से मुलाकात की मंत्रालय कर्मचारियों की, ग्रेड पे 3600 पर अनेक मंत्रियों एवं सरकार के अधिकारियों से वार्ताएं की जा चुकी है। आज बीकानेर शहर के लखोटिया चौक में स्थित भगवान नृसिंह देव के प्राचीन मंदिर मैं दर्शन कराने के लिए भी माननीय मंत्री जी को लेकर गए धातव्य है कि बीकानेर का प्रसिद्ध नरसिम्ह चौक जहां बीकानेर का प्रसिद्ध और बहुत पुराना नरसिंह भगवान का मंदिर भी है जिसमें शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के संस्थापक आदरणीय मदन मोहन जी व्यास का निवास स्थान भी है और कमल नारायण आचार्य जी इसी चौक के प्रसिद्ध पाटे पर शाम बैठकर चर्चा करते हैं । माननीय मंत्री महोदय ने भी मंत्रालय कर्मचारियों की प्रत्येक माग को लेकर सहमति जताई आशा है भगवान नरसिंह जल्द ही ग्रेड पे 3600 दिलाएंगे जय नरसिंह देव