Trending Now




बीकानेर,लूणकरणसर-नोखा-खाजूवाला। कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने खाजूवाला से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया वहीं विधायक सुमित गोदारा ने लूणकणसर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में फिर से पर्चा भरा। नोखा में विकास मंच के बैनर तले पर्चा दाखिल कर कन्हैयालाल झंवर ने एक बार फिर ताल ठोंकी।

लूणकरणसर में सुमित गोदारा के नामांकन के मौके पर हुई सभा मंे भीड़ उमड़ी। इस सभा को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सुमित गोदारा, श्रीडूंगरगढ से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। कांग्रेस के पांच साल के शासन को असफल बताते हुए हमला बोला वहीं मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। गोदारा ने अपने कार्यकाल में करवाए गए काम बताते हुए आगे भी सेवा में जुटे रहने का भरोसा दिलाया।

खाजूवाला से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद गोविंदराम के समर्थन में हुई सभा में भारी तादाद में लोग जुटे। धानमंडी में हुई आशीर्वाद नामांकन सभा में मेघवाल बोले, पांच सालों में रिकॉर्ड तोड विकास करवाया है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और चहुंमुखी विकास को देखते हुए जनता फिर से कांग्रेस को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जिताने का मन बना चुकी है।

नोखा विकास मंच के बैनर तले कन्हैयालाल झंवर ने एक बार फिर ताल ठोक दी है। शुक्रवार को झंवर ने नोखा में महापुरूषों की प्रतिमाओं को माल्यार्पण के बाद नामांकन दाखिल किया। झंवर पहले भी नोखा से विधायक एवं संसदीय सचिव रह चुक हैं। पिछला चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था। अब झंवर के मैदान में आते ही नोखा में जबरदस्त त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है।

Author