Trending Now

बीकानेर,अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार से इस्तीफा दे चुके डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पर चुटकी लेते हुए उन्हें अपना साढू बताया है। डोटासरा ने कहा कि उनका और किरोड़ीलाल मीणा का एक ही मकसद है।दिल्ली से आई पर्ची से बनी सरकार को बदलना।दरअसल, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा कल से गोविंद डोटासरा के साढू हो गए हैं। गोलमा देवी (किरोड़ीलाल मीना की पत्नी) और सुनीता डोटासरा (गोविंद डोटासरा की पत्नी) को बहन बना दिया। उन्होंने कहा, वे किरोड़ीलाल मीणा के साढू इसलिए बने हैं क्योंकि किरोड़ीलाल मीना भी चाहते हैं कि दिल्ली से आई पर्ची से बनी इस सरकार की पर्ची बदलनी चाहिए। और वे खुद (डोटासरा) भी यह चाहते हैं कि किसान के काम नहीं करने वाली, प्रदेश में अपराध रोकने में असफल,नौजवानों, किसानों के बेटो को नौकरी नहीं देने वाली ‘पर्ची सरकार’ की पर्ची बदलनी चाहिए. दोनों का मकसद एक ही है।इसलिए वे रिश्ते में भी साढू हुए। उन्होंने जैसे ही किरोड़ी लाल मीणा को अपना साढू भाई बताया तो सम्मेलन में बैठे लोगों की हंसी छूट गई।

 

Author