












बीकानेर,69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैण्डबॉल 14 वर्ष छात्र–छात्रा प्रतियोगिता का आयोजन 5 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के प्रतिभावान खिलाड़ी गोविन्द जाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया, जिससे विद्यालय सहित पूरे राजस्थान का नाम रोशन हुआ।
सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के हैंडबॉल प्रशिक्षक प्रकाश सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशाध्यक्ष रमेश जी पुष्करणा विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों द्वारा स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों, निर्णायकों तथा राजस्थान छात्र टीम के कप्तान गोविन्द जाट को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राजस्थान छात्र व छात्रा टीम के दलाधिपति कानसिंह (शा.शि., चित्तौड़गढ़) ने बताया कि यह राजस्थान के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि रही, क्योंकि पहली बार 14 वर्ष आयु वर्ग में राजस्थान की छात्र और छात्रा दोनों टीमों ने लीग व नॉकआउट मुकाबलों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया और स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की।
विद्यालय के छात्रावास अधीक्षक एवं एशिया पावर लिफ्टिंग के सिल्वर मेडलिस्ट विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि हैंडबॉल प्रशिक्षक प्रकाश सारस्वत के पिछले तीन सत्रों के प्रशिक्षण काल में विद्यालय की हैंडबॉल टीम ने लगातार तीनों सत्रों में राज्य स्तर पर पदक प्राप्त किए हैं। साथ ही, 11 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी में स्थान बनाया है, जो विद्यालय की खेल परंपरा और सशक्त प्रशिक्षण व्यवस्था का प्रमाण है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजयपाल सिंह शेखावत, खेल प्रभारी मोहम्मद रफीक, खेल प्रशिक्षक मोहम्मद अरशद, देवेन्द्र पुरोहित, सुरेन्द्र पुरोहित, प्रशांत आचार्य, स्वरूपानंद किराडू, जुगल किशोर, कैलाश दान, शशिशेखर, गोविन्द पुरोहित, शम्भू कुमार, रविकुमार छंगाणी, विजय कुमार ठोलिया, राकेश पुरोहित, भवानी शंकर शर्मा सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ ने खिलाड़ी गोविन्द जाट एवं प्रशिक्षक प्रकाश सारस्वत को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार ने विश्वास जताया कि भविष्य में भी सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित करते रहेंगे।
