लूणकरनसर, तहसील के #सहनीवाला गांव में नवक्रमोन्नत उच्च प्राथमिक विद्यालय का #शुक्रवार को पूर्व मंत्री #वीरेन्द्र_बेनीवाल ने #लोकार्पण किया । इस अवसर पर पूर्व मन्त्री बेनीवाल ने कहा कि गावं ढाणी तक शिक्षा के ढांचे को मजबूत करना ही प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है इसी ध्येय को लेकर इलाके में दर्जनों स्कूलों को क्रमोन्नत कर ग्रामीणों को सौगात दी है उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा मिलने से समाज व राष्ट्र का उत्थान होगा शाला क्रमोन्नति से गांव की बेटियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा । बेनीवाल ने मां सरस्वती के तेलिया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
लोकार्पण कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत की तरफ से क्षेत्र के राजकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों व प्रतिभावान छात्र छात्र का सम्मान किया गया इस अवसर पर सहनीवाला सरपंच श्रीमती कमला कड़वासरा पंचायत समिति सदस्य गुड्डी देवी रोझा सरपंच प्रतिनिधि महेश रोझ काकड़वाला फूलदेसर प्रधानाचार्य मीनाक्षी सुदन सहनीवाला सरपंच प्रतिनिधि सुभाष कड़वासरा उदाणा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल सिल्ला समाजसेवी जगदीश ज्याणी कपिल गौड़ आत्माराम पूनिया ओम ज्याणी सुजाता रेगर उप सरपंच कृष्णलाल मांगीलाल गोदारा रामदयाल पूनिया रामकुमार पूनिया रोझा ग्राम सहकारी समिति के अध्यक्ष भंवरलाल रोझ,राकेश गोदारा सहित शाला स्टाफ स्कूली बच्चे व ग्रामीणजनो ने भाग लिया ।