Trending Now


 

 

बीकानेर, पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री  जोराराम कुमावत ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर ग्राम पंचायत पर गौशाला खुले। सरकार की ओर से गौशालाओं को सहयोग करनेे में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। कुमावत मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिले के सभी गौशाला संचालकों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होने गौशाला संचालकों की समस्याओं को सुना और ज्यादातर का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।

राज्य सरकार पीपीपी मोड पर गो अभयारण्य बनाने को तैयार, संस्थाएं आगे आएं’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीपीपी मोड गो अभयारण्य बनाना चाहती है। कोई संस्था या भामाशाह इसमें आगे आना चाहे तो उनका स्वागत है। उन्होंने पशुपालकों से आह्वान किया कि वे पशुओं में लंपी रोग को लेकर गायों में वैक्सीनेशन करवाएं ताकि ये रोग पशुओं में फिर से ना आए। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले की सभी गौशालाओं में लंपी को लेकर वैक्सीनेशन कर दिया गया है।

सेक्स सोर्टेड सीमन योजना अंतर्गत 10 लाख डोज सीमन का किया जाएगा वितरण
पशुपालन एवं गोपालन मंत्री श्री कुमावत ने कहा कि सेक्स सोर्टेड सीमन योजना अंतर्गत इस साल राज्य सरकार 10 लाख डोज का वितरण करेगी। पिछले साल 2 लाख डोज का वितरण किया गया था। इस सीमन की खास बात ये कि इससे बछड़ी पैदा होनेे की संभावना 90 फीसदी होती है। खास बात ये भी कि केन्द्र सरकार बाजार में 1200 रु. में मिलने वाला यह सीमन 275 रू. में राज्य सरकार को और राज्य सरकार इसमें 75 फीसदी सब्सिडी देकर मात्र 70 रू में किसानों को उपलब्ध करवा रही है।

ब्राजीलियन गिर गाय को दिया जा रहा बढ़ावा

कुमावत ने कहा कि सरकार नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत देशी गायों की नस्ल को बढ़ावा दे रही है।ब्राजील की गिर गाय प्रतिदिन 40-50 लीटर दूध का उत्पादन करती है जबकि भारतीय गिर गाय 10-15 लीटर दूध देती है। लिहाजा ब्राजील की गिर नस्ल का 2380 डोज सीमन भारत सरकार से मंगवाया गया था। अब और भी डिमांड भारत सरकार से की गई है जो भविष्य में हमें उपलब्ध होगा।

जिले में 26 मोबाइल वेटरनरी यूनिट से पशुओं का हो रहा निशुल्क इलाज
कुमावत ने कहा कि मोबाइल वेटरनरी यूनिट अंतर्गत राज्य में 536 गाड़ियां और बीकानेर जिले में 26 मोबाइल गाड़ियां शुरू की गई है। जिसमें एक डॉक्टर, कंपाउंडर और मुफ्त दवाई रहती हैं। 1962 नंबर पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति बीमार पशु के इलाज के लिए इसे घर बुला सकता है जो निशुल्क इलाज करेगी। यह सेवा अब गौशालाओं के लिए भी शुरू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना अंतर्गत बीमित पशु की मृत्यु पर मिलेंगे 40 हजार रू.
उन्होंने कहा कि आमजन मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना अंतर्गत पशुओं का बीमा करवाएं ताकि पशु की मृत्यु पर 40 हजार का क्लेम ले सकें। गौशालाओं में मृत पशुओं के निस्तारण को लेकर उन्होंने कहा कि गांव से 4-5 किलोमीटर दूर सिवायचक भूमि इसके लिए आरक्षित की जा सकती है जहां पशुओं को गड्ढा खोदकर डालने की व्यवस्था की जा सकती है।

इससे पूर्व चंपालाल गेदर ने कहा कि पशुपालन मंत्री खुद गोपालक है पशुपालकों और गौशाला संचालकों की समस्याओं को अच्छे से समझते हैं। लिहाजा मौके पर ही गौशाला संचालकों की ज्यादातर समस्याओं का निस्तारण कर दिया। सुमन छाजेड़ ने कहा कि गौशाला संचालकों की समस्याओं को जिस तरह से पशुपालन मंत्री ने ध्यान से सुना और मौके पर ही निस्तारण किया, इसके लिए हम इनके आभारी हैं। डेयरी एमडी बाबूलाल बिश्नोई ने गौशाला संचालकों को सरस डेयरी से जुड़ने हेतु आह्वान किया।

राज्य गौशाला संघ के प्रदेश अध्यक्ष सूरजमल सिंह नीमराणा ने गौशालाओं की समस्याओं और सुझावों को लेकर अपनी बात रखी। गौशाला संचालकों ने भी अपनी समस्याएं पशुपालन मंत्री को बताई।कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ बिरमा राम, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ लाल चंद शर्मा समेत जिले भर की गौशाला संचालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन गोपाल नाथावत ने किया।

Author