









बीकानेर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों में खानापूर्ति कर रहे नगर विकास न्यास अधिकारियों को बुधवार को मुरलीधर व्यास नगर में लगाये गये शिविर में भाजपा नेता श्याम सिंह हाड़ला ने जमकर खरी खोटी सुनाई। जिले प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता की मौजूदगी में भाजपा नेता नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित समेत न्यास के अधिकारियों कार्मिकों पर राजनैतिक भेदभाव के आरोप लगाते हुए तल्ख लहजे में कहा कि नगर विकास न्यास प्रशासन की नाकामी के कारण प्रशासन शहरों के संग अभियान फ्लाप शो बन गया है। प्रशासन के शिविरों में पट्टे बनाने के नाम पर महज वसूली हो रही है। हाड़ला ने आरोप लगाया कि इन शिविरों में लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं बल्कि कागजी भरपाई हो रही है। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता श्याम सिंह हाड़ला सुभाषपुरा में खस्ताहाल पड़ी सड़कों के कारण आमजन को हो रही परेशानी से अवगत कराने के लिये नगर विकास न्यास के शिविर में पहुंचे थे,जहां अधिकारियों ने गंभीरता से उनकी सुनवाई नहीं की,इससे आवेश में आये हाड़ला और उनके समर्थकों ने शिविर का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मौके पर हाड़ला ने बताया कि सुभाषपुरा समेत आस पास इलाके में जलदाय विभाग की ओर से पेयजल के लिये नई पाईप लाईन डाली गई है,इससे उखड़ी सड़कों को दुरूस्थ करने के लिये जलदाय विभाग ने नगर विकास न्यास में राशि भी जमा करवा दी है । लेकिन न्यास की ओर से सड़कों को दुरूस्थ नहीं करवाया जा रहा है। क्षेत्र के लोग जिला कलक्टर और नगर विकास न्यास सचिव को अनेक दफा अवगत करवा चुके है,लेकिन भाजपा पार्षद का वार्ड होने के कारण नगर विकास न्यास प्रशासन जानबूझ कर अनदेखी कर रहा है। हाड़ला ने कहा कि हम अपने इलाके में राजनैतिक भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेगें। विरोध प्रदर्शन करने वालों में नरपत सिंह बडग़ुजर,कालूसिंह,देवी प्रकाश शर्मा,मोनू मोदी समेत बड़ी तादाद में स्थानीय लोग शामिल थे।
