बीकानेर,आज मुस्लिम सिन्धी सिपाही समाज बीकानेर द्वारा खाजूवाला – छतरगढ़ को पुनः बीकानेर में यथावत रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ को सौंपा।
मोहम्मद शरीफ समेजा ने कहा कि खाजूवाला एंव छतरगढ़ की आम अवाम की मंशा के विरोध में जाकर इनको अलग कर अनूपगढ़ में जोड़ना सरासर अनुचित कदम रहा है, समय रहते इसे पुनः बीकानेर में नही रखा गया तो सभी सीटों पर सत्ताधारी पार्टी को नुकसान होगा।
वरिष्ठ नेता गुलाम मुस्तुफा, राज. मदरसा बोर्ड मेम्बर मो. सलीम सोढा एंव रोडवेज नेता महबूब पड़िहार ने भी सरकार के इस निर्णय को गलत बताते हुवे कहा कि आज इस क्षेत्र के वाशिंदों की भौगोलिक स्थिति सदैव बीकानेर की रही है हमे जानबूझकर अलग करने पर कार्य किया जा रहा है जिसका हम पुरजोर विरोध करते है।
प्रवक्ता फ़िरोज भाटी ने कहा कि वहां की 36 कोम की आम अवाम पिछले 8 अगस्त से सड़कों पर है, बड़े स्तर पर आंदोलन हो रहे है, सरकार सदैव आमजन की हितैषी रही है इस मुद्दे में भी सरकार को जल्द ही निर्णय लेकर हमारी जायज़ मांग को जल्द से जल्द पूरी की जाए।
आज इस प्रदर्शन में इनके अलावा पूर्व सरपंच सलीम कल्लर, मईनुदीन कोहरी, युवा अध्यक्ष साजिद R भुटटो, पीर अमीन शाह, अब्दुल रहमान कोहरी, अकरम सम्मा, रहमत अली, मेराज खान भाटी, बाबर कोहरी, रशीद भुटटो, एड मेहंदी हसन सम्मा, शहजाद अली भुट्टो, मोंटू सोढ़ा, नर्सिंग नेता अब्दुल वाहिद, शिवदान मेघवाल, अकबर अली, आसिफ कोहरी, एड. अकबर जोईया, नथु खां नायच, रमजान मुगल, जिबरान समेजा, मुश्ताक खान सोढा, हैदर भाटी, अली पावड, इब्राहिम लबाना, साजिद पड़िहार आदि काफी समाज के लोग शामिल रहे।