Trending Now




बीकानेर । गोचर ओरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमित करने के राज्य सरकार के फैसले के बाद से बीकानेर में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी सरह नथानिया गोचर भूमि में बेमियादी धरने पर 22 वें दिन साधु संतों के प्रवचन व धार्मिक कथाओं का आयोजन हो रहा है । वहीं गौ भक्त महिलाओं द्वारा दिनभर भजन कीर्तन किया जा रहा है । शुक्रवार को नागौर के प्रसिद्ध भजन गायक गौ प्रेमी डॉ ओम मुंडेर अपने समर्थकों के साथ धरनास्थल पर अपना समर्थन देने आएंगे। धरने पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आम व खास लोगों का धरने पर आकर समर्थन देने का सिलसिला गुरुवार भी जारी रहा। धरना स्थल ‘ गौ हमारी माता है’ ‘ के नारों से गुंजायमान रहता है।

भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि शुक्रवार को राजस्थान गो सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष श्री दिनेशगिरी जी महाराज के सानिध्य में श्री बुध गिरी मही प्रागण फतेहपुर , श्री रघुनाथ भारती महाराज बाड़मेर , गोविन्द जी महाराज श्रीपतिधाम नन्दन वन सिरोही , श्री गोविन्दराम जी शास्त्री खेड़ापा जोधपुर , श्रीरामदास जी महाराज देवरी मठ जोधपुर से सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ गोचर आन्दोलन को अपना समर्थन देने शरह नथानिया गोचर भूमि पर पहुंचेंगे । इन संतों के स्वागत की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है ।

आज धरना स्थल पर आई गो भक्तों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी का आशियाना उजाड़ने का नहीं है लेकिन सरकार के इस निर्णय से नए कब्जेधारियों को प्रोत्साहन मिलेगा । भाटी ने कहा सरकार सही ढंग से टाऊन प्लानिंग करें । वर्तमान में राजस्थान के विभिन्न जिलों में गोचर , ओरण में जितने भी कब्जे है उनकी पैमाईश करवाकर उतनी ही भूमि जो गोचर के नजदीक चाहे वह राजकीय भूमि हो या निजी भूमि उसे अवाप्त कर गोचर के लिए आवंटित करें ।
बांठिया ने बताया आज कोलायत क्षेत्र के इंदो का बाला , भल्लूरी , गजनेर , मानकासर सूरजड़ा , पलाना , गिरिराज सर , गंगापुरा ,गाड़वाला , खारी, देशनोक अक्कासर , मिठडिया , बिठनोक , बज्जू सैकड़ों ग्रामीणों ने आकर माटी के धरने को अपना मुखर समर्थन दिया ।
आज धरनास्थल पर आने वालों में मुख्य रूप से दंतौर के पूर्व सरपंच राकेश चितलांगिया, विशाल सिंह ऊदट ,भंवर दास दंतोर, सवाई सिंह , जेठू सिंह राठौड़ किल्चु , भवानी शंकर सोनी, सरपंच भवानी शंकर सोनी , अशोक सुथार, जगदीश मेहता , भवानी सिंह भाटी जैसलमेर पुत्र पूर्व विधायक छोटू सिंह , विशाल सिंह हदां, डॉक्टर गोपाल तिवाड़ी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आकर पूर्व मंत्री भाटी को अपना समर्थन दिया।

Author