बीकानेर.विद्यार्थी एकांत में या फिर निजी लाइब्रेरी में जाकर पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि निजी लाइब्रेरी में विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं मिल जाती हैं। साथ ही पढाई का माहौल भी मिल जाता है। इसी को देखते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय ने 1.53 करोड़ की लागत से हाइटेक लाइब्रेरी बनाने का निर्णय लिया है। आधुनिक लाइब्रेरी में विद्यार्थियों को नोट्स, वाइफाइ सहित अन्य सुविधाएं एक ही जगह पर मिलनी शुरू हो जाएंगी। साथ ही इस लाइब्रेरी के एक साइड में ई-लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। जानकारी के अनुसार, प्राचार्य कार्यालय के पीछे बनी पार्किंग के पास करीब 600 वर्ग मीटर क्षेत्र में इसका निर्माण होना है। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। जल्द ही कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इसके बनने से कॉलेज के विद्यार्थी खाली समय में लाइब्रेरी में बैठ कर पढ़ाई कर सकेंगे।
होगी यह सुविधा
इस लाइब्रेरी में कई तरह की सुविधा विद्यार्थियों को मुहैया करवाई जाएगी। यह पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत होगी। साथ ही फोटो कॉपी की मशीन भी लगाई जाएगी, ताकि विद्यार्थी जरूरी नोट्स या फिर किसी दस्तावेज की फोटो कॉपी करवा सकें। साथ ही वाचनालय भी होगा। इसके अलावा इसमें ई-लाइब्रेरी भी बनेगी, जिससे विद्यार्थी नई किताबें, नोट्स ऑनलाइन ही देख सकेंगे।
मार्किंग का कार्य हुआ पूरा
कॉलेज के सम्पदा अधिकारी डॉ. एसएल प्रजापत व शिव दयाल सिंह राठौड़ ने बताया कि लाइब्रेरी कैसे बनेगी, इसको लेकर ख़ाका यानी नक्शा तैयार हो चुका है। जिस जगह पर इसका निर्माण होगा, उस जगह की मार्किंग भी करवाई जा चुकी है। अब उम्मीद है कि जल्द ही ठेकेदार द्वारा इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।इनका कहना है
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कॉलेज में हाइटेक लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जा रहा है। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। इस लाइब्रेरी में सभी तरह की सुविधाएं विद्यार्थियों उपलब्ध करवाई जाएंगी।
एनके शर्मा, प्राचार्य, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर