बीकानेर, ‘‘स्किल हब परियोजना के तहत हाथ का हुनर सीखने और आत्मनिर्भर होने का जो अवसर आपको मिला है-उसका पूरा-पूरा लाभ उठाएं। ’’ये उद्बोधन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सक्सेना, प्राचार्या महिला पोलेटेक्निक काॅलेज, बीकानेर ने भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सौजन्य बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर में मंगलवार को स्किल हब परियोजना के तहत सेल्फ एम्पलायड टेलर प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर कही।
अपनी बात में संगीता सक्सेना ने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस योजना के संचालन के लिए जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर का चयन किया जाना बधाई की बात है। हम सब मिलकर यह प्रयास करेंगे कि सेल्फ एम्पलायड टेलर प्रशिक्षण किशोरियों एवं युवतियों के लिए रोजगार प्राप्ति का मुख्य आधार सिद्ध हो सकेे।
बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति की अध्यक्ष सुशीला ओझा ने अपने सान्निध्य उद्बोधन में कहा कि संस्थान अपने काम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अपनी पूरी ताकत झोंक देता है। इसी कारण से सरकार ने स्किल हब के लिए इसी संस्थान का चयन किया। प्रशिणार्थियों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती ओझा ने कहा कि आपका चयन इस प्रशिक्षण के लिए होना बड़ी बात हो सकती है लेकिन मेरे विचार से प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद रोजगार पाना उसे भी बड़ी बात होगी। संस्थान से जुड़कर आत्मनिर्भर बनें कई सफल व्यक्तियों जिक्र भी श्रीमती ओझा ने किया।
कार्यक्रम में बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के व्यवस्था सचिव एवं जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अविनाश भार्गव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की संयुक्त पहल के साथ शुरू स्किल हब परियोजना के माध्यम से लक्ष्य समूह के प्रशिक्षणार्थियों को कौशल सीखने के साथ-साथ रोजगार प्राप्ति का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। शिक्षा के साथ कौशल विकास करके स्वरोजगार के योग्य बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्किल हब योजना एक अच्छी और सार्थक पहल है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आप टाइम पास के लिए यह प्रशिक्षण नहीं करके अपने पैरों पर खडे़ होने का लक्ष्य रखें ताकि प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध हो सके।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि यूनियन बैंक आॅफ इंडिया,शाखा नगर निगम, बीकानेर के शाखा प्रबंधक संदीप शर्मा ने बैंक से सम्बंधित जानकारी देते हुए कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद राजस्थान सरकार द्वारा संचालित इन्दिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना या अन्य योजनाओं के तहत आप ़ऋण लेकर स्वयं का रोजगार शुरू कर सकती है।
इस अवसर पर महिला पाॅलोटेक्निक महाविद्याय, बीकानेर की प्रवक्ता सुमन शर्मा ने स्किल और जानकारी में अंतर बताते हुए कहा कि जानकारी में सिर्फ नोलेज या सामान्य जानकारी होती है जबकि स्किल में जानकारी के साथ-साथ निरंतर अभ्यास से भरी कौशलता या मास्टरी होती है। आपको कौशलता ही हासिल करनी है।
जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के निदेशक ओमप्रकाश सुथार ने आगन्तुकों का स्वागत एवं कार्यक्रम की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्किल हब योजना की शुरूआत भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संयुक्त पहल में की गई है। इसके तहत संचालित कौशल प्रशिक्षणों के माध्यम से लक्ष्य समूह के प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क कौशल से लेकर रोजगार तक का लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम का संयोजन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कहा कि संस्थान लम्बें समय से रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रा में कार्यरत है। अब स्किल हब के माध्यम से स्वरोजगार के क्षेत्रा में एक और नया अध्याय जुड़ गया है।
कार्यक्रम में सेल्फ एम्प्लाॅइड टेलर प्रशिक्षण की संदर्भ व्यक्ति प्रवीण शर्मा ने प्रशिक्षण की बारिकियां बताते हुए कह कि प्रशिक्षण लेने से पूर्व समय प्रबंधन जरूरी है।असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट की संदर्भ व्यक्ति रेशमा वर्मा ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम सहायक उमाशंकर आचार्य ने अतिथियों और आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
लेखाकार लक्ष्मीनारायण चुरा, कार्यक्रम सहायक तलत रियाज एवं संस्थान परिवार के श्रीमोहन आचार्य एवं विष्णुदत मारू का सक्रिय सहयोग रहा।