Trending Now












बीकानेर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्र की स्कूलों को तो बंद कर दिया, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों में भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक व स्टाफ कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे है। एक जानकारी के अनुसार लूणकरणसर कस्बे की एक राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय के शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले है। इससे पहले शुक्रवार को सामने आया कि कोलायत कस्बे की एक स्कूल का कनिष्ठ सहायक कोरोना संक्रमित मिला। कुलमिलाकर यह तो ऐसे केस है जो कि सामने आए है, लेकिन कुछ ऐसे भी जिनका पता ही नहीं चल पाया। सरकार का कहना है कि शहरी क्षेत्रों में कोरोना का खतरा अधिक है इसलिए शहरी व पालिका क्षेत्र की स्कूलों को एक बार बंद रखने का निर्णय लिया है लेकिन गांवों की स्कूलों में अधिकांश शिक्षक शहर से ही पढ़ाने के लिए जाते है। ऐसे में सरकार व प्रशासन को यह भी ध्यान में रखना होगा कि अगर गांवों में कोरोना फैल गया तो फिर कंट्रोल करना भी मुश्किल हो जाएगा।

Author