बीकानेर,शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन गंगा बाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने की।सम्मेलन में मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई व विशिष्ट अतिथि पूर्व तहसीलदार मदनलाल मीणा थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने कहा की राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के बड़े स्तर पर तबादले किए व दूसरी ओर राज्य के लाखो तृतीय श्रेणी शिक्षको के साथ भेदभाव पुर्ण रवैया अपनाया जा रहा जिसका संघ विरोध करता हैं ओर जल्द ही तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले करने की मांग करता है। साथ ही शिक्षको को सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने,सभी वर्गो की बकाया पदोन्नति जल्द करवाने,ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षको को 10 प्रतिशत भत्ता अतरिक्त देने, स्कूल शिक्षा के शिक्षको को उच्च शिक्षा के शिक्षको की तरह विधानसभा व लोकसभा चुनाव लड़ने की छूट दी जाएं। प्रदेश कोषाध्यक्ष बिश्नोई ने कहा की सरकार ने एचएम का पद समाप्त कर दिया उसकी जगह नए पद उप प्राचार्य पर 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करवाई जाएं व एनपीएस की आहरित 25 प्रतिशत राशि को वापस जमा करवाने के आदेश को वापस लिया जाए व जिन शिक्षको के सेवानिवृत्त होने में दो वर्ष का शेष है उन्हें शहर में लगाया जाएं। विशिष्ट अतिथि पूर्व तहसीलदार मीणा ने कहा की सरकार व विभाग को शिक्षक व विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए। जिलाध्यक्ष नारायण सिंह ने संघ का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिला कार्यकारणी के चुनाव पूर्व तहसीलदार मदनलाल मीणा की देखरेख में हुए जिसमें जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी, जिला महामंत्री पवन कुमार शर्मा, जिला वरिष्ट उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला महासचिव पद पर पवन कुमार व पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह व पूर्व जिला महिला मंत्री हीना मिर्जा को प्रदेश कार्यकारणी के लिए निर्वाचित हुए। नव निर्वाचीत पदाधिकारियों को शिक्षक हितों के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई गई। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई,जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव,जिला महामंत्री पवन कुमार शर्मा,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला महासचिव पवन कुमार,प्रदेश प्रतिनिधि नारायण सिंह,हीना मिर्जा,पूर्व तहसीलदार मदनलाल मीणा,अखिल आदिवासी मीणा महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मीना,शिवरतन बिश्नोई ,सुनील शर्मा,अविनाश चारण,मालाराम,नारायण प्रजापत,गजेंद्र स्वामी,अरिहंत सुराणा,तोलाराम मेघवाल,सुरेश मंडा,बाबूलाल सारण,संतोष कुमार, ताराचंद मेघवाल,सतपाल पुनिया,विजय बिश्नोई,गजेंद्र कुमार मीना,रोबिन यादव सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक