Trending Now




बीकानेर, राजकीय नर्सिंग कॉलेज, बीकानेर में आज दिनांक 30.01.2023 को नर्सिंग कॉलेज प्रांगण में खेलकूद सप्ताह की शुरूआत हुई. जिसका उद्घाटन श्रीमान् डॉ. गुंजन सोनी, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, एस.पी.एम.सी. बीकानेर में फ्लैग होस्टिंग एवं वॉलीबॉल खेलकर किया एवं इस अवसर पर खेलों का महत्व बताते हुए सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। उनके साथ डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, अतिरिक्त प्रधानाचार्य चतुर्थ, श्रीमान् अब्दुल वाहिद, प्राचार्य, राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग, बीकानेर श्रीमान सुरेश चौधरी, मैट्रन नर्सिंग, पी.बी.एम. चिकित्सालय, बीकानेर उपस्थित रहें एवं राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बीकानेर के प्राचार्य श्री घनश्याम जांगिड़ ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

खेलकूद सप्ताह के प्रभारी श्री कैलाश जांगिड़ ने बताया कि उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी कक्षा के निर्धारित ध्वज के साथ मार्चपास्ट करते हुए खेलध्वज को सलामी दी एवं समस्त कक्षाओं के कॉर्डिनेटर ने बैलून उड़ाकर आगाज किया।
प्रथम दिन उद्घाटन मैच के रूप में छात्र वर्ग वॉलीबाल का मैच एम.एस.सी. नर्सिंग और बी.एस.सी. नर्सिंग बैच 09 के मध्य हुआ, जिसमें बी.एस.सी. नर्सिंग बैच 09 विजयी रही। दूसरा मैच क्रिकेट का बैच 10 और नर्सिंग बैच 11 के मध्य खेला गया, जिसमें नर्सिंग बैच 10 विजयी रहा। तीसरा मैच कब्ड्डी छात्रवर्ग का बैच 08 और वैच 09 के मध्य खेला गया, जिसमें बैच 09 विजयी रहा। प्रथम दिन अंतिम मैच कबड्डी छात्रावर्ग का बैच 09 और बैच 11 के मध्य हुआ, जिसमें बैच 09 विजयी रहा।
खेलकूद नॉडल अधिकारी कैलाश जांगिड़ ने बताया कि प्रथम दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद के साथ-साथ योग, संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरोज एवं श्रीमती पूनम द्वारा किया गया। कल द्वितीय दिन भी विभिन्न प्रकार की खेलकूद गतिविधियां जारी रहेंगी।

Author