बीकानेर,एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी ने बताया की B.A व Bsc संकाय द्वितीय व तृतीय वर्ष के नियमित विधार्थीयों का परीक्षा परिणाम अभी विश्वविद्यालय ने जारी नहीं किया है, ऐसे में राजकीय महाविद्यालय लूनकरनसर में नियमित अध्ययनरत ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सैकड़ों विधार्थी समय पर अपनी प्रवेश शुल्क जमा करवाने से वंचित हो गये
जिसके चलते विधार्थी नियमित कैटेगरी से स्वयंपाठी कैटेगरी में परिवर्तित हो जाएँगे।जिससे उनकी नियमित पढ़ाई सुचारू नहीं रह पायेंगी।
ऐसे मे विधार्थीयों की प्रवेश शुल्क जमा करवाने की तारीख़ को बढ़ाकर एक मौक़ा और प्रदान किया जावें।