Trending Now







बीकानेर,डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की गर्वनिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल तथा कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी सहित काउंसिल के सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर गत गविर्नंग काउंसिल की बैठक में जारी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियों में से अब तक प्रारम्भ नहीं हुए कार्यों के संबंध में पुनः समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने बताया कि ऐसे 80 कार्य हैं, जो पूर्व में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी होने के बावजूद चालू नहीं हुए हैं। इनमें से 47 कार्यों को निरस्त करने की स्वीकृति संबंधित विभाग द्वारा प्राप्त हो गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि वर्तमान में ट्रस्ट के पास लगभग 49 करोड़ रुपए बजट है तथा जनप्रतिनिधियों एवं विभागों द्वारा 378 कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें चिकित्सा और शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव प्राथमिकता से शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नवाचार करते हुए सभी सरकारी स्कूलों में टीन शेड बनाने और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सीबीसी एवं सेमी ऑटो एनालिसिस मशीनें उपलब्ध करवाने का कार्य डीएमएफटी से किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध बजट की तुलना में तीन गुनी राशि के कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की जाएंगी। स्वीकृत कार्यों की उपयोगिता और नॉर्म्स के अनुसार जांच करते हुए वित्तीय स्वीकृतियां दी जाएगी। इसके बाद कार्य प्रारम्भ किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने पूर्व में स्वीकृत और प्रगरित कार्यों की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। वहीं नव स्वीकृत होने वाले कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के लिए कहा।
खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि डीएमएफटी की राशि का बेहतर उपयोग हो। वास्तविक आवश्यकता और प्राथमिकता के आधार पर वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जाएं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी से जुड़े प्रस्तावों के बारे में बताया।
कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि डीएमएफटी फंड का अधिक से अधिक उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए किया जाए। उन्होंने माइनिंग प्रभावित क्षेत्रों में सीसी रोड प्राथमिकता से बनाए जाने की बात कही।
खनि अभियंता श्री महेश प्रकाश पुरोहित ने डीएमएफटी के तहत पूर्व में स्वीकृत कार्यों और वर्तमान प्रस्तावों के बारे में बताया। उन्होंने अब तक चालू नहीं हुए पूर्व स्वीकृत कार्यों के बारे में जानकारी दी।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहन लाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री विवेक गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एलडी पंवार, कोषाधिकारी श्री धीरज जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author