बीकानेर,श्रीविश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान की ओर से आज शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित किये जा रहे गीत संगीत के कार्यक्रम गौरबंद नखरालों को लेकर कला प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। कार्यक्रम में डांसिंग और मॉडलिंग प्रतिभाएं भी अपना प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम के संयोजक मेघराज नागल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थानी गीतों पर आधारित डांसिंग और मॉडलिंग के इस कार्यक्रम में ऑटा व्यवसायी राजाराम धारणिया मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होगें। श्रीमति उषा कंवर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व न्यास अध्यक्ष एवं राजस्थान कांग्रेस पीपीसी सदस्य हाजी मकसूद अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओर पीसीसी सदस्य बाबू जयशंकर जोशी ,बीकानेर देहात कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक,भाजपा नेता अनिल पाहूजा,भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान, समाजसेवी बंधु मनोज कुमार मोदी, दिलीप मोदी, कला प्रेमी एनडी रंगा,बीएसएफ डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़,डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ.आरपी सिंह, इंग्लिश व्याख्याता डॉ.अविनाश जोधा,साहित्यकार नेमचंद गहलोत, वरिष्ठ पत्रकार पन्नालाल नागल,जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अविनाश भार्गव, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी तुलछीदास राजपुरोहित, रामनिवास मीणा,देश्नोक भाजपा नेत्री श्रीमती शांति देवी चौहान,वसुंधरा सेना प्रदेशाध्यक्ष नवनीत कौर, समाज सेवी अर्चना सक्सेना, सुमन मूंधड़ा, पूर्व आयकर अधिकारी शिवाजी आहूजा, नितुु आचार्य
समेत अनेक प्रबुद्धजन विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल होगें। नागल ने बताया कि कार्यक्रम पून भटेचा माथुर,नवनीत कौर खत्री, संगीता शेखावत, प्रीति व्यास, मानसिंह पंवार और डॉ.अंशु राजपुरोहित निर्णायक जज के तौर पर शािमल होगी।