Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,निजी अस्पतालों में चिकित्सकों के ईलाज में बिना चिकित्सकीय समझ के हिंसा व बेवजह चिकित्सा सेवा में बाधा डालने , चिकित्सकों की छवि खराब करने वाले तत्वों के खिलाफ गुरुवार 9/10/25 को शाम चार बजे मेडिकल कॉलेज से कलक्ट्रेट तक चिकित्सकों कि सद्भावना रैली निकाली जाएगी। रैली में चिकित्सकों के विभिन्न संगठनों के साथ सामाजिक, व्यापारिक, औद्योगिक, श्रमिक,फार्मासिस्ट व स्वयं सेवी संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है।
चिकित्सकों के संगठन उपचार के अध्यक्ष गौरव गोम्बर व सचिव डॉ.रोचक तातेड़ ने बताया कि विभिन्न चिकित्सा संगठनों के प्रतिनिधियों की बुधवार को हुई सभा में यह निर्णय किया गया। सभा में UPCHAR, MPS, IMA, ARISDA, RMCTA, RDA के अनेक चिकित्सकों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि व्यक्तिगत स्वार्थ की पूर्ति को लेकर चिकित्सक व चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को बदनाम व उनकी छवि खराब करने की यह प्रवृति चिकित्सकों का मनोबल तोड़ने वाली है। इस तरह की हिंसात्मक प्रवृति व मनोवृति से कोई भी चिकित्सक अपनी विशिष्टता के साथ शांति से सेवा भावना से रोगियों का ईलाज नहीं कर पाएगा। सभी अस्पतालों में भयमुक्त व शांति पूर्ण, सहज व सुगम ईलाज के लिए कतिपय रोगियों के परिजनों की ओर से किए जा रहे हिंसात्मक, अशोभनीय, अव्यवहारिक व छवि को खराब करने वाले कृत्य पर अंकुश लगाने के लिए शासन प्रशासन के साथ आम जागरूक जनता का सहयोग जरूरी है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर के सचिव डॉ.हरमीत सिंह, बीकानेर प्रक्टिशनर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.ए.पी.वहल, सचिव डॉ.अरुण तुनगरिया, उपचार के अध्यक्ष डॉ.गौरव गोम्बर सचिव डॉ.रोचक तातेड़ ने आयुष्मान हार्ट केयर अस्पताल व उसके चिकित्सक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.बी.एल.स्वामी के खिलाफ बुधवार को कलक्ट्रेट के सामने की गई हिंसात्मक व राजकीय कार्य में बाधा डालने के कृत्य की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड ने रोगी की मृत्यु के कारणों का पूर्ण खुलासा कर दिया, उसके बाद भी धरना, प्रदर्शन, हिंसात्मक कार्यवाही करना गैर जिम्मेदाराना व गैर कानूनी तथा मानवीयता और चिकित्सकीय सेवा के खिलाफ कार्य है।

Author