Trending Now


 

 

नई दिल्ली। इसे विधानसभा के चुनाव की आहट कहें या फिर महंगाई पर सरकार का मरहम। खाना बनाने की कीमत अब घटने जा रही है। केंद्र सरकार एक बार फिर से रसोई गैस की सब्सिडी देने जा रही है। फिर चाहे इंडियन गैस की बात हो, एचपी की हो या फिर भारत गैस की।

खाना बनाने के लिए गैस का प्रयोग करने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पहले भी सब्सिडी आ रही थी, लेकिन कई ग्राहकों के खाते में सब्सिडी नहीं मिलने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। अब दुबारा सब्सिडी शुरू होने के बाद ये शिकायतें नहीं आएंगी। गैस सब्सिडी नहीं मिलने के कारण ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्जवला योजना के

चूल्हे भी ठंड़े पड़ने लगे थे। हर प्रदेश में अलग सब्सिडी :एलपीजी उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है। यह अलग-अलग प्रदेश में अलग-अलग सब्सिडी मिल रही है। कई उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये की सब्सिडी मिल रही है तो कई को 158.52 रुपये या फिर 237.78 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। ऐसे में असमंजस हैं कि आखिर कितनी सब्सिडी मिल रही है ।

Author