Trending Now




जयपुर। गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट लेने पर मिल रही लंबी वेटिंग से राहत देने के लिए रेल प्रशासन ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

रेलवे ने उदयपुर, न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस,अजमेर-बांद्रा टर्मिनस, उदयपुर-कामाख्या ट्रेन, मदार- कोलकाता, जयपुर-गोमतीनगर ट्रेन, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस, बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस, जयपुर- जोधपुर ट्रेन समेत 21 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इनमें स्थाईयी बढ़ोतरी की है।
पत्रिका ने उठाया था लंबी वेटिंग का मुद्दा
राजस्थान पत्रिका ने ‘हवाई यात्रा का किराया आसमान पर, ट्रेनों में लंबी वेटिंग’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर कन्फर्म टिकट को लेकर चल रही परेशानी को प्रमुखता से उठाया था। उसके बाद उत्तर-पश्चिम रेलवे ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है।

बीकानेर तक जाएगी प्रयागराज-जयपुर ट्रेन
रेलवे ने प्रयागराज-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन को बीकानेर तक चलाए जाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन वाया सीकर-फतेहपुर शेखावाटी व सप्ताह में तीन दिन वाया सीकर-झुंझुनूं, चूरू होते हुए संचालित होगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के विस्तार पर बुधवार को बीकानेर स्टेशन पर उद्घाटन कार्यक्रम होगा।

मंत्री करेंगे रवाना
इसमें संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल वर्चुअल व चूरू सांसद राहुल कस्वां ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। यह ट्रेन वाया बीकानेर से सुबह 9 बजे रवाना होकर शाम 5.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से दोपहर 12.40 बजे रवाना होकर शाम 7.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन नापासर, श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन से बीकानेर, शेखावटी के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

Author