Trending Now




स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। अब सिर्फ एक बार पैसा जमा करके हर महीने उससे कमाई की जा सकती है। SBI एन्युटी डिपाॅजिट स्कीम में एक बार एक मुश्त पैसा जमा करने पर उससे हर महीने कमाई होगी। SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार जमा किए गए पैसे से EMI के जरिए कस्टमर को भुगतान किया जाता है। आइए जानते हैं SBI एन्युटी डिपाॅजिट स्कीम के विषय में- इसके लिए व्यक्ति को भारतीय नागरिक होना चाहिए। साथ ही योजना का लाभ नाबालिग भी ले सकते हैं। इसमें ज्वाइंट और सिंगल खाता खोला जा सकता है। डिपाॅजिट अमाउंट इस स्कीम में कम से कम 25,000 रुपये इनवेस्ट करने होते हैं। जबकि अधिक से अधिक जितना चाहें उतना जमा कर सकते हैं। समय सीमा SBI एन्युटी डिपाॅजिट स्कीम में 3 साल, 5 साल, 7 साल और 10 साल के लिए पैसा जमा किया जा सकता है। ब्याज दर इस स्कीम पर SBI एफडी/टर्म डिपाॅजिट के बराबर ही ब्याज दर लागू हैं। यानी जो ब्याज दर SBI एफडी की है, वही SBI एन्युटी डिपाॅजिट स्कीम की भी है। मौजूदा समय में SBI एफडी पर 5 साल से 10 साल के डिपाॅजिट पर 5.40% की ब्याज दर मिल रहा है। वहीं, तीन से साल से अधिक और पांच साल से कम के एफडी पर एसबीआई की तरफ से 5.30% ब्याज दी जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट दिया जा रहा है। वहीं, एसबीआई स्टाफ और पेंशनर्स को एक प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलता है। TAGSSTATE BANK OF INDIA GOOD NEWS SBI ANNUITY DEPOSIT SCHEME SBI

Author