
बीकानेर,सीबीएसई द्वारा गांधीनगर गुजरात में आयोजित वेस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 3 अगस्त से 6 अगस्त तक किया गया। प्रतियोगिता की जानकारी प्रदान करते हुए विद्यालय के कोच जितेंद्र सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता में आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर 17 बालक वर्ग में स्वर्ण एवं कांस्य पदक प्राप्त किया। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यालय के विद्यार्थी डैनी गोदारा का चयन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए किया गया है। टीम के ही छात्र अंकित ने भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए अंडर 17 वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया है। आरएसवी ग्रुप के सीईओ आदित्य स्वामी ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में किसी न किसी खेल को अपने किए भी प्रेरित किया है।