Trending Now




जयपुर,धर्म नगरी राजधानी जयपुर शहर के मानसरोवर कॉलोनी में स्थित वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को आचार्य विवेक सागर महाराज का स्वर्ण जयंती महोत्सव श्रद्धा-भक्ति के साथ आचार्य ससंघ सानिध्य में मुनि वैराग्य सागर महाराज एवं मुनि अर्चित सागर महाराज के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसका मंच संचालन पंडित विमल जैन बनेठा द्वारा किया गया। इससे पूर्व प्रातः 9 बजे मंदिर जी प्रांगण पर युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें जयपुर सहित विभिन्न जिलों के युवाओं और समाजसेवियों ने भाग लेकर अपने विचार प्रकट किए और अंत में आचार्य श्री ने युवाओं को संबोधित किया।

प्रचार संयोजक अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य श्री स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर मुख्य आयोजन दोपहर 1 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसकी शुरुवात मंदिर जी प्रांगण से बैंड -बाजों और जयकारों के साथ आचार्य श्री की विवेक शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर माध्यम मार्ग, स्वर्ण पथ, नीलम पथ होते हुए वरुण पथ स्थित सेक्टर 3 सामुदायिक केंद्र पहुंची। इस दौरान 108 महिलाएं केसरियां साड़ी धारण कर अपने सरों पर मंगल कलश लेकर यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। वही दूसरी तरफ सफेद और केसरियां परिधान पहने पुरुषों ने जयकारों और नाचते हुए यात्रा का माहौल भक्तिमय बनाया और यात्रा को मुख्य आयोजन स्थल पर प्रवेश करवाया जहां पर ऐलक वीप्रमाण सागर महाराज ने मंगलाचरण के दौरान भजन प्रस्तुत कर महोत्सव का शुभारंभ किया।

मंत्री जेके जैन ने बताया की मंगलाचरण के पश्चात महोत्सव के दौरान महावीर भगवान और आचार्य सम्मति सागर महाराज के चित्र का अनावरण और दीप प्रवज्जन किया गया। जिसके पश्चात समाजसेवी विनय सोगानी एवं अन्य समाज श्रेष्ठियों द्वारा स्वर्ण कलशों एवं रत्नाें से आचार्य श्री के केसर, गुलाब, जल, दूध, दही के कलशों से पाद प्रक्षालन किए। जिसके पश्चात जयपुर, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, एमपी आदि स्थानों के 51 परिवारों द्वारा शास्त्र भेंट किए गए। इसके बाद गुरुभक्त परिवारों एवं जयपुर की विभिन्न कॉलोनियों द्वारा आचार्य श्री की गुरुपूजा (जल, चंदन, अक्षत, पुष्प, नेवेघ, दीप, धूप, फल, अर्घ) अष्ट द्रव्य और मंत्रोच्चारण के साथ भजन-भक्ति के साथ की गई। इस दौरान महिला मंडल, युवा मंडल, आचार्य विद्या सागर आगम पाठशाला समिति, मुनि संघ व्यवस्था समिति आदि के पदाधिकारी और सदस्यगणों सहित संतोष कासलीवाल, सुनील गंगवाल, सुरेश जैन बांदीकुई, प्रमोद बाकलीवाल, राकेश जैन खेड़ा वालों ने भी भाग लिया।

*महापौर, पार्षदों और समाज श्रेष्ठियों ने लिया आशीर्वाद*

आचार्य श्री की स्वर्ण जयंती के अवसर पर जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर श्रीमती शीला धाभाई, पार्षद पारस जैन, आशीष शर्मा, अरुण वर्मा और रामवतार गुप्ता, सुधीर गंगवाल, पवन गोदिका, एसएमएस कॉलोनी अध्यक्ष केसी जैन, मंत्री सोभाग्यमल जैन, हीरा पथ अध्यक्ष धनकुमार कासलीवाल, मीरा मार्ग अध्यक्ष सुशील पहाड़िया, थड़ी मार्केट अध्यक्ष पवन जैन, राजस्थान जैन सभा कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र गंगवाल (जीतू) आदि सहित दिल्ली, यूपी, एमपी और राजस्थान के विभिन्न जिलों से पहुंचे श्रेष्ठियों ने आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान आयोजन समिति अध्यक्ष एमपी जैन, कोषाध्यक्ष कैलाश सेठी, संगठन मंत्री हेमेंद्र सेठी, उपसंगठन मंत्री महावीर पाटनी, कार्यक्रम संयोजक विनेश सोगानी, विमल बाकलीवाल, मुकेश कासलीवाल, राजेंद्र सोनी, अनिल दीवान आदि ने तिलक लगा, माला और साफा पहनाकर आदर सत्कार किया। जिसके बाद आचार्य विवेक सागर महाराज ने धर्मसभा को संबोधित कर श्रद्धालुओ को आशीर्वचन दिए।

अभिषेक जैन बिट्टू
मो – 9352219855

Author